Home Bihar लोकपाल के आदेश के बावजूद भी अवैध तरीके से पीडीसीए के नाम का हो रहा इस्तेमाल: चंद्रशेखर कुमार

लोकपाल के आदेश के बावजूद भी अवैध तरीके से पीडीसीए के नाम का हो रहा इस्तेमाल: चंद्रशेखर कुमार

by Khelbihar.com

पटना : पटना क्रिकेट संघ पर लोकपाल द्वारा दिये गये ऐतिहासिक फैसले के केस याचिकर्ता श्री चंद्रशेखर कुमार ने बताया है की आदेशित होने के बावजूद प्रवीन कुमार प्राणवीर की कमिटी अभी तक पीडीसीए के नकली बैनर तले गैरकानूनी क्रिकेट चला रही है और मीडिया मे पत्र लिख के आगे भी चलाने का दावा कर रही है , जो की लोकपाल के आदेश के बिल्कुल उल्ट और गैरकानूनी है।

ये क्रिकेट सिर्फ निजी हितों को साधने और खिलाड़ियों को गुमराह करने हेतु है , जबकि लोकपाल ने विस्तृत तरीके से बताया है की प्रवीन कुमार प्राणवीर की नियुक्ति ही अवेध थी , और उनके सभी निर्णय गेरकानुनी है , 2008 के चुनाव मे विजय सदस्य श्री अजय नारायण शर्मा और श्री राजेश कुमार समलीत कमिटी के बाद बनी सारी कमिटी अवेध है ।

अभी पटना जिला के क्रिकेट संचालन को चलाने का आदेश सिर्फ BCA Bihar को मिला है , उसके बाद भी नकली क्रिकेट की जा रही है , लोकपाल का आदेश ना मानने पे चंद्रशेखर ने बताया कि इस पर कानून के विधि विशेषज्ञ से राय ली जा रही है ,जल्द ही बड़ी करवाही की जायेगी ।विस्तृत जानकारी PDCA के सचिव अजय नारायण शर्मा ने दी।

Related Articles

error: Content is protected !!