Home Bihar बीसीसीआई ने बीसीए से बर्खास्त सचिव संजय कुमार मंटू के आवजेक्शन को किया रिजेक्ट। देखें

बीसीसीआई ने बीसीए से बर्खास्त सचिव संजय कुमार मंटू के आवजेक्शन को किया रिजेक्ट। देखें

by Khelbihar.com
  • बीसीसीआई ने बीसीए से बर्खास्त सचिव संजय कुमार मंटू के आवजेक्शन को किया रिजेक्ट।
  • बीसीसीआई चुनाव में अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ही लेंगे भाग।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 16 दिसंबर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की 24 दिसंबर 2020 को होने वाले 89वीं वार्षिक आम सभा की बैठक( एजीएम) में उपाध्यक्ष पद के लिए वाले चुनाव के लिए वोटर लिस्ट जारी की गई है।इस वोटर लिस्ट में बिहार से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का नाम शामिल है।

बीसीसीआई ने जारी वोटर लिस्ट में यह स्पष्ट कर दिया है कि यह लिस्ट सारे आपत्तियों एंव विवादों के निपटारे के बाद जारी किया गया है।बिहार के मामले में कहा गया है कि बिहार क्रिकेट संघ के बर्खास्त सचिव संजय कुमार ने एक आपत्ति जाहिर की थी कि हाउस के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाकर अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को हटा दिया गया।

साथ ही पटना उच्च न्यायालय में इन मामलों को लेकर मुकदमा दर्ज है।बीसीसीआई द्वारा जारी बिहार के मामलों में Summary of findings में कहा गया कि राकेश कुमार तिवारी के ख़िलाफ़ पटना उच्च न्यायालय द्वारा अभी तक कोई ऑर्डर पास नही किया गया है।इसलिए नियम 6 के अनुसार बर्खास्त बीसीए सचिव संजय कुमार मंटू की आपत्ति रदद् की जाती है।।इस आशय की जानकारी बीसीए के प्रवक्ता तथा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।।

Related Articles

error: Content is protected !!