Home Bihar तीन दिवसीय प्रदर्शनी मैच के दूसरे दिन के खेल तक एसपीसीए हार्डिंग पार्क 28 रनो से आगे.

तीन दिवसीय प्रदर्शनी मैच के दूसरे दिन के खेल तक एसपीसीए हार्डिंग पार्क 28 रनो से आगे.

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

टना 17 दिसंबर : 16 दिसंबर 2020 को एसडीवी पब्लिक स्कूल कुरथौल के खेल मैदान में “लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी” की पुण्यतिथि पर उनकी याद में एसपीसीए हार्डिंग पार्क और एसपीसीए एसडीभी के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रदर्शनी मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एसपीसी हार्डिंग पार्क में अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 179 रन बनाए हैं और एसपीसीए एसडीभी को पहली पारी में मिली 151 रनों की बढ़त के आधार पर एसपीसीए हार्डिंग पार्क अभी दूसरी पारी में महज 28 रन से आगे चल रही है।जिससे एसपीसीए हार्डिंग पार्क पर हार का खतरा मंडराते नजर आ रही है।


एसपीसीए हार्डिंग पार्क की ओर से दूसरी पारी में कप्तान अभिषेक कुमार ने 28 रन, स्वराज राठौर 28 रन का योगदान दिया।जबकि चिराग पराशर 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और दूसरी छोर पर रोशन 12 रन बनाकर मोर्चा संभाले हुए।इससे पहले कल एसपीसीए एसडीभी ने पहले दिन के 2 विकेट पर 171 रन से आगे खेलना शुरू किया।

जिसमें क्रीज पर डटे फैजल रहमान 54 और विकास कृष्णा 41 के निजी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और फैजल रहमान अपने व्यक्तिगत स्कोर में केवल दो रन जोड़कर 56 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस आ गए।वहीं विकास कृष्णा भी 56 रन के निजी स्कोर पर दीपक के शिकार बने, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक कुमार ने 30 रन, कुमार शान ने 21 रन और कप्तान कुमार आर्यन ने 39 रनों का योगदान दिया और अपनी पहली पारी में 329 रन जोड़कर एसपीसी हार्डिंग पार्क से पहली पारी के आधार पर 151 रनों का बढ़त हासिल किया।एसपीसीए हार्डिंग पार्क की ओर से विकास ने सर्वाधिक 5 विकेट, दीपक 3 विकेट चटकाने में सफल रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!