Home Bihar मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में झंझारपुर क्रिकेट क्लब व टाउन क्रिकेट क्लब रेड विजयी

मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में झंझारपुर क्रिकेट क्लब व टाउन क्रिकेट क्लब रेड विजयी

by Khelbihar.com

मधुबनी : जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वावधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता सत्र 2022 – 23 का उद्घाटन उत्क्रमित उच्च विद्यालय (मधेपुर), बेलाही के मैदान में मुख्य अतिथि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के संस्थापक सदस्यों में एक श्री चण्डेश्वर मिश्र “राय जी” और पूर्व मुखिया अजय झा के द्वारा किया गया।

बेलाही में उद्घाटन मैच झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर वनाम हेम चंद्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया के बीच खेला गया। मौसम खराब होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ जो 30 – 30 ओवर का खेला गया।झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर ने हेम चंद्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया को 55 रनों से हराया।

टॉस जीतकर झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 10 विकेट खोकर 230 रन बनाये। बल्लेबाजी में झंझारपुर की ओर से आदित्य राज 49 गेंदों में 42 रन जिसमें 7 चौका लगाया। प्रिंस सिंह ने 25 गेंदों में 42 रन जिसमें 6 चौका और 2 छक्के लगाया तथा अंकित झा के 12 गेंदों में 29 रन जिसमे 3 छक्के और 2 चौके के बदौलत 10 विकेट खोकर 230 रन बनाया। हेम चंद्र के गेंदबाज अनिल कुमार ने 32 रन देकर 3 विकेट, हिफजुल्लाह ने 34 रन देकर 2 विकेट, मो आरजू ने 21 रन देकर 2 विकेट और अतुल ने 56 रन देकर 2 विकेट लिया।

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए हेम चंद्र, कोठिया की टीम 26.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 175 रन ही बनाया। जिसमें आ अनिकेत मंडल ने 43 रन , आतिश ने 24 रन , समीर ने 21 रन, अतुल ने 19 और अक्षय ने 10 रन बनाया। झंझारपुर के गेंदवाज आदित्य राज ने 14 रन देकर 4 विकेट, इंद्रदेव 35 रन देकर 3 विकेट और प्रियांशु मिश्रा 19 रन देकर 3 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य राज को दिया गया।

वही लखशायर, सतलखा के मैदान पर टाउन क्रिकेट क्लब “रेड”, मधुबनी और नन्हे क्रिकेट अकादमी, मधुबनी के बीच मैच खेला गया। जिसमे टाउन क्रिकेट क्लब रेड ने नन्हे क्रिकेट अकादमी को 180 रन से पराजित किया।

टाउन क्रिकेट क्लब रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चंद्रेश ठाकुर के 65 गेंदों पर नाबाद 123 रन जिसमे 10 चौके और 10 छक्के शामिल हैं तथा सुमित मिश्रा के 49 गेंदों पर 79 रन जिसमे 10 चौके और 5 छक्के शामिल हैं के बदौलत 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 292 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। गेंदबाजी में नन्हे क्रिकेट अकादमी की ओर से आयुष राज 38 रन देकर 2 विकेट तथा रोहित, हर्ष, प्रतीक और अश्विनी ने एक एक विकेट प्राप्त किये।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नन्हे क्रिकेट अकादमी की टीम 26.1 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 112 रन बनायी। बल्लेबाजी में नन्हे क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रतीक 34, आयुष राज 19, हर्ष 10 और अरफ़ात ने 19 रन का योगदान दिया। टाउन क्रिकेट क्लब रेड की तरफ से गेंदबाजी में चंद्रेश ठाकुर ने 21 रन देकर 4 विकेट, गौरव सिंह 17 रन देकर 2 विकेट और मो कादिर ने 21 रन देकर 1 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चंद्रेश ठाकुर को दिया गया।

मौके पर श्री चण्डेश्वर मिश्रा, क्रिकेट संचालन समिति संयोजक कालीचरण, सदस्य सुरेन्द्र नारायण सिंह, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राहुल मेहता, संयोजक अनिल कुमार सोनू, सूर्यमोहन झा, दिलीप झा, अपूर्व कुमार, सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

कल सतलखा में यासीन स्पोर्टिंग क्लब, बिस्फी बनाम टाउन क्रिकेट अकादमी, मधुबनी और बेलाही में डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल बनाम श्री राम अकादमी, मधुबनी के बीच सुबह 9 बजे से है।

Related Articles

error: Content is protected !!