Home Bihar अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप की टीम चयनित, कल होगा उद्घाटन

अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप की टीम चयनित, कल होगा उद्घाटन

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 23 दिसंबर: भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर आयोजित दो दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए आज टीम का सेलेक्शन ट्रायल किया जिसमें 4 टीमों के लिए 60 खिलाडियों के सेलेक्शन किया गया है। इसमें बिहार के चार जॉन के टीम की घोषणा की गई।

टीम इस प्रकार है-

ईस्ट : तेजस्वी (कप्तान,पटना), श्वेता कुमारी (गोपालगंज), पलक सिंह (पटना), गार्गी सिंह (पटना), स्वास्तिका सिन्हा (पटना), ज्योति तिवारी (पटना), शोभना साकेत (नालंदा), सलोनी, साक्षी जायसवाल (सीवान), अन्नु कुमारी (सीतामढ़ी), प्रीति प्रिया (पटना), नीपू (पटना), सुप्रिया (आरा), निवेदिता (गोपालगंज), कल्याणी (सारण)। कोच- रूपक कुमार, मैनेजर-रेहान दास गुप्ता।

वेस्ट : रिमिझिम (कप्तान,पटना), नेहा (पटना), खुशी (वैशाली), सपना (पटना), ईशिका (मुजफ्फरपुर), एंड्री (पटना), सोनी कुमार आर्या (पटना), दीपांजलि (पटना), राजलक्ष्मी (पटना), कोमल (पटना), दिव्या (पटना), अनन्या (पटना), रिशिका किंजल (पटना), श्वेता (पटना), अनामिका (आरा)। कोच सह मैनेजर-ओमप्रकाश।

साउथ : याशिता सिंह (कप्तान, पटना), श्रुति गुप्ता (सीवान), अंशिका राज (पटना), सूर्या भारद्वाज (सीवान), अर्पिता (पटना), पूजा (पटना), सर्वणिमा चक्रवर्ती (पटना), प्रगति (पटना), पूजा (गया), निक्की (पटना), शिल्पी (गया), शैली (पटना), ज्योति (पटना), रानी (पटना), सुधा कुमारी (पटना)। कोच : शाह फहद यासीन, मैनेजर : सर्वेश हंसराज।

नार्थ : शिखा भारती (पटना, कप्तान), शिखा सिंह (पटना), गीतांजलि रानी (पटना), अंकिता यादव (पटना), सन्ना अली (पटना), सुनैना मिश्रा (पटना), डौली (पटना), स्वास्तिका सिन्हा, मुस्कान (पटना), श्रेया (पटना), अंशु कुमारी (कैमूर), दिव्या दीप (पटना), स्नेहा (पटना), खुशी (पटना), ममता (गोपालगंज)। कोच-संतोष कुमार, मैनेजर-राहुल कुमार।

चैंपियनशिप का उद्घाटन कल सुबह 10:00 बजे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के माननीय मंत्री रामसूरत राय, पाटलिपुत्र लोकसभा के सांसद रामकृपाल यादव जी के द्वारा किया जाएगा। बाहर से आये हुए सभी खिलाड़ियों के रुकने एवं भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा पटना यूथ होस्टल में कई गई है।

Related Articles

error: Content is protected !!