Home Bihar बीसीए की बैठक सम्पन्न,सचिव संजय कुमार ने बीसीए टीम पर लगाई मुहर,आशुतोष अमन के अगुआई जाएगी चेन्नई

बीसीए की बैठक सम्पन्न,सचिव संजय कुमार ने बीसीए टीम पर लगाई मुहर,आशुतोष अमन के अगुआई जाएगी चेन्नई

by Khelbihar.com

पटना 30 दिसंबर: आज होटल मौर्या ,पटना में बीसीसीआई के पर्यवेक्षक देवांग गाँधी की पहल एवं मध्यस्तता में एक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने किया।

बैठक में बीसीए के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह,सचिव संजय कुमार,संयुक्त सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष अशुतोष नंदन सिंह तथा जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह,बिहार क्रिकेट लीग Govering council के संयोजक ओम् प्रकाश तिवारी ने भाग लिया।

बैठक में तय किया गया कि कमिटी ऑफ मैनेजमेंट (COM) की आगामी विशेष बैठक में बीसीए के अंदर आपसी सभी मामले समाप्त करने की दिशा में विचार -विमर्श किया जाएगा। बैठक आगामी 7 जनवरी 2021 को बीसीए कार्यालय ,पटना में अपराह्न 1 बजे आहुत होगी।

आज मौर्या होटल,पटना में बीसीसीआई और बीसीए के पदाधिकारियों की बैठक की जानकारी देते हुए बीसीए प्रवक्ता तथा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि बीसीसीआई की मुश्ताक़ अली-20 में टीम के कप्तान अशुतोष अमन की अगुवाई वाली टीम ही चेन्नई में खेलने जायेगी।

बैठक की समाप्ति बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन के बाद हुआ।

बैठक में हुई निर्णय

 

  • बीसीसीआई पयर्वेक्षक के निर्देश पर बीसी की विशेष सीओएम में संजय कुमार से जुड़े मामले पर होगी चर्चा।
  • बीसीए का विशेष सीओएम 7 जनवरी को पटना में ।
  • विशेष सीओएम में विवाद के निपटारे पर होगी चर्चा
  • बीसीसीआई की टीम ने बीसीए की मनमानीया लोकपाल से की चर्चा और विवाद निपटारे के लिए हुई पहल
  • बीसीए की टीम मुश्ताक़ अली-20 में लगी भाग। टीम के कप्तान आशुतोष अमन के नेतृत्व वाली टीम लेगी भाग।
  • संजय कुमार(बीसीए सचिव) द्वारा ने बनाई टीम को लिया वापस और बीसीए की 20 सदस्य टीम पर हस्ताक्षर कर लगाई मुहर
  • बीसीए की टीम पर C.O.M की मुहर।

बिहार टीम इस प्रकार है:-
आशुतोष अमन (कप्तान), बाबुल कुमार (उप कप्तान),शशीम राठौर, यशस्वी ऋषभ, मंगल महरुर, मोहम्मद रहमतुल्लाह, सचिन कुमार सिंह, सकीबुल गनी, आकाश राज, विभूति भास्कर, हर्ष राज, विकास रंजन (विकेटकीपर), विकास यादव (विकेटकीपर), राहुल कुमार, आमोद यादव, मोहित कुमार, अनुज राज, समर कादरी, अपूर्वा आनंद, सूरज कुमार कश्यप शामिल है।

 

 

Related Articles

error: Content is protected !!