Home Bihar देर शाम से चल रही है बीसीए के पदाधिकारियों से मीटिंग बीसीसीआई लीगल टीम के साथ?

देर शाम से चल रही है बीसीए के पदाधिकारियों से मीटिंग बीसीसीआई लीगल टीम के साथ?

by Khelbihar.com

 

पटना 30 दिसंबर: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव दोनो अपनी-अपनी दावा कर रहे है कि हमने बीसीसीआई से बात कर या पत्र लिख लीगल टीम बिहार में भेजने के लिए कहा है जिसके बाद बीसीसीआई ने आज यानी बुधवार को लीगल टीम पटना भेज दी है ।

टीम आज पटना पहुँच कर देर शाम से बीसीए वे पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर रही है देर राह तक मीटिंग चल रहा है । सूत्र बताते है कि आज बीसीए में जो विवाद है वह ख़त्म हो सकता है क्योंकि बीसीसीआई से आई लीगल टीम बीसीए सचिव संजय कुमार से मुलाकात की है अब बीसीए अध्यक्ष से बात चल रही है और सीओएम के सदस्यों के साथ बैठक जारी है।।

सूत्र बताते है कि इस बैठक में टीम भेजने को लेकर लगातार दोनो गुट से बात-चीत चल रही है । हो सकता है कि बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए बीसीए अध्यक्ष गुट का टीम जाए।

वही दूसरे ओर बिहार क्रिकेट में सभी का ध्यान इस ओर है कि लीगल टीम क्या फ़ैसला करता है। बिहार क्रिकेट में चर्चा है कि दोनों गुट के बाद हो सकता है बीसीसीआई खुद बिहार टीम का चयन फिर से करे और खुद भेजे।

Related Articles

error: Content is protected !!