Home Bihar भोजपुर जिला क्रिकेट :जेबीसीसी क्रिकेट क्लब और उमेश क्रिकेट क्लब विजयी।

भोजपुर जिला क्रिकेट :जेबीसीसी क्रिकेट क्लब और उमेश क्रिकेट क्लब विजयी।

by Khelbihar.com

भोजपुर 8 जनवरी : भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में आज महाराजा कॉलेज के मैदान पर भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू बनाम जेबीसीसी क्रिकेट क्लब के बीच मैच प्रातः 9:00 बजे शुरू हुआ| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेबीसीसी ने 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 242 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया |देवेश प्रताप ने 51 रन , अभिषेक रंजन ने 14 रन लव कुमार ने 64 रन अनीश कुमार ने 77 रनों का योगदान किया |भोजपुर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गुलशन कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट शाहबाज मनीष राकेश और आकाश ने एक-एक विकेट प्राप्त किया |

242 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी भोजपुर क्रिकेट एकेडमी की टीम 35 ओवर में 172 रन नौ विकेट पर बनाकर 70 रनों से मैच हार गई |भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शाहबाज ने सर्वाधिक नाबाद 45 रन ,अमित राठौर ने 23 रन ,आदर्श कुमार ने 23 रन आकाश कुमार ने 20 रन और हिमांशु तथा गुलशन 15- 15 रनों का योगदान किया |जूनियर बॉयज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुंदन कौशिक ने सर्वाधिक 3 विकेट अभिषेक रंजन और देवेश प्रताप ने दो-दो विकेट प्राप्त कर लिया |

इस प्रकार जूनियर बॉयज की टीम ने यह मैच 70 रनों से जीत लिया |आज के मैच के अंपायर कुणाल कुमार और रोशन कुमार थे |स्कोरिंग रोहित सिंह ने की|

वही जैन कॉलेज के मैदान पर खेली जाने वाली जूनियर डिवीजन में आज उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम तेघरा क्रिकेट क्लब के बीच मैच प्रातः 9:00 बजे शुरू हुआ| तेघरा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया |तेघरा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी निर्धारित 30 ओवर में 10 विकेट खोकर कर 130 रनों का लक्ष्य उमेश क्रिकेट क्लब के समक्ष रखा| तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने 13 रन, मृत्युंजय ने 53 रन, अंकित कुमार सिंह ने 11 रन,रवि रंजन ने नाबाद 13 रनों का योगदान दिया |उमेश क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिर्धर ने तीन विकेट,अमन ने 6 ओवर में 17 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट, उत्तम राज और संस्कार ने एक एक विकेट प्राप्त किया |

जवाब में उतरी उमेश क्रिकेट क्लब ने बीना विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया |उमेश क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रियंक ने नाबाद 49 रन,और अमन राज ने नाबाद 56 रनों की पारी खेल कर तेघरा क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से पराजित किया |इस मैच के अंपायर कुंदन राज और विशेष थे स्कोरर की भूमिका में महेश्वर थे |इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनित कुमार राय उर्फ़ ज्ञानू ने दी| कल का मैच जूनियर डिवीजन का एवेंजर क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम अरुण क्रिकेट क्लब जगदीशपुर के बीच महाराजा कॉलेज के मैदान पर खेला जाएगा |आगे के सभी मैच महाराजा कॉलेज के मैदान पर खेले जाएंगे|

Related Articles

error: Content is protected !!