Home Bihar जेनिथ पब्लिक स्कूल सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट के सेमीफाइनल में

जेनिथ पब्लिक स्कूल सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट के सेमीफाइनल में

by Khelbihar.com

पटना 19 जनवरी। जेनिथ पब्लिक स्कूल ने सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उसने लिटेरा वैली स्कूल को दस विकेट से मात दी। एक अन्य मैच में एसके पब्लिक स्कूल ने जीडी गोयनका स्कूल को चार विकेट से हराया।

राजधानी के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत को पहला मैच जीडी गोयनका स्कूल और एसके पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीडी गोयनका स्कूल ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन बनाये। दीपक ने 31 रनों की पारी खेली। एसके पब्लिक स्कूल की ओर से अंकित ने 7 रन देकर चार विकेट चटकाये।

जवाब में एसके पब्लिक स्कूल ने 8 ओवर में छह विकेट पर 85 रन बना कर मैच जीत लिया। मानव ने 38 रनों की पारी खेली। जीडी गोयनका स्कूल के शशि ने 6 रन देकर हैट्रिक विकेट चटकाये। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसके पब्लिक स्कूल के अंकित को अमित कुमार ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में लिटेरा वैली स्कूल ने टॉस जीता और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 64 रन बनाये। नीतीश ने 18 और अमन ने 16 रन बनाये। जेनिथ पब्लिक स्कूल की ओर से अंकित ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में जेनिथ पब्लिक स्कूल ने अमन के नाबाद 50 रनों की मदद से 6.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 65 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर जसीम अहमद ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
जीडी गोयनका स्कूल : 20 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन, दीपक 31 रन, शशि 17 रन, तबीश 11 रन, अंकित 4/7, अनिमेष 3/8
एसके पब्लिक स्कूल : 8 ओवर में 6 विकेट पर 85 रन, मानव 38 रन, कुमार श्रेय 10 रन, शांतनु 10 रन, शशि 3/6, शिवम 1/8
मैन ऑफ द मैच : अंकित
दूसरा मैच
लिटेरा वैली स्कूल : 20 ओवर में 8 विकेट पर 64 रन, नीतीश 18 रन, अमन 16 रन, विशेष 8 रन, अंकित 3/17, प्रिंस 1/20
जेनिथ पब्लिक स्कूल : 6.3ओवर में बिना किसी नुकसान के 65 रन, अमन नाबाद 50 रन, शिवम नाबाद 9 रन,
कल का मैच
एमडीएस बनाम अश्विनी पब्लिक स्कूल (सुबह नौ बजे से)
बुड्स गार्डन बनाम राणा पब्लिक स्कूल (दोपहर 12.30 बजे से)

Related Articles

error: Content is protected !!