Home Bihar विजय मर्चेंट ट्रॉफी : दिल्ली ने बिहार को पारी से हराया

विजय मर्चेंट ट्रॉफी : दिल्ली ने बिहार को पारी से हराया

by Khelbihar.com

पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली ने बिहार को पारी व 198 रन से पराजित किया। बिहार ने अपनी पहली पारी में 98 रन जबकि दूसरी पारी में 206 रन बनाये। दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 502 रन बना कर घोषित की। बड़ौदा के रेलवे ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में बिहार की टीम दो दिन में ही इस मैच को हार गई।

इस मैच में टॉस दिल्ली ने जीता था और पहले बैटिंग करते हुए 70.4 ओवर में 3 विकेट पर 502 रन बनाये थे। दिल्ली की ओर से सचिन ने 231 रन बनाये। इसके अलावा सार्थक राय ने 128 और प्रणव ने नाबाद 122 रन की पारी खेली। बिहार की ओर से मोहित कुमार ने 70 रन देकर 1,सत्यम ने 102 रन देकर 1 और आदर्श सिन्हा ने 60 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

बिहार की पहली पारी 98 रन पर सिमट गई। बिहार की ओर से पहली पारी में अगस्त्य ने 20, आयुष आनंद ने 12, आदर्श सिन्हा ने 34 रन बनाये। पहली पारी में दिल्ली की ओर से लक्ष्मण ने 25 रन देकर 2, उद्धव मोहन ने 40 रन देकर 2, कृति कौशिक ने 5 रन देकर 1, ध्रुव कुमार चुबंक ने 14 रन देकर 4 विकेट चटकाये।

फॉलोऑन खेलते हुए बिहार की दूसरी पारी 206 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में बिहार की ओर से यश प्रताप ने 46, तौफिक ने 43, आदर्श सिन्हा ने 42, सत्यम कुमार ने 17,अकांशु राय ने 30 रन बनाये। दिल्ली की ओर से लक्ष्मण ने 41 रन देकर 3, ध्रुव कुमार चुंबक ने 41 रन देकर 3 और कृति कौशिक ने 49 रन देकर 4 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर:

दिल्ली: पहली पारी में 74 ओवर में तीन विकेट पर 502 रन, सचिन 231,सार्थक राय 128,प्रणव नाबाद 122, विकेट— मोहित कुमार 1/70,सत्यम 1/102 , आदर्श सिन्हा 1/60
बिहार: पहली पारी में 43.1 ओवर में आलआउट, बिहार दूसरी पारी में 48.2 ओवर में 206 रन पर आलआउट, यश प्रताप 46, तौफिक 43, आदर्श सिन्हा 42, सत्यम कुमार 17, अकांशु राय 30 , विकेट— लक्ष्मण 3/41, ध्रुव कुमार 3/41, कृति कौशिक 4/49

Related Articles

error: Content is protected !!