Home Bihar स्वर्गीय रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला क्रिकेट लीग का भव्य उद्धघाटन।

स्वर्गीय रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला क्रिकेट लीग का भव्य उद्धघाटन।

by Khelbihar.com

कटिहार 27 जनवरी: कटिहार जिला एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 27 जनवरी को स्वर्गीय रंजन यादव स्मृति जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन दिप जलाकर स्वर्गीय रंजन यादव की बहन मोना यादव एवं पूर्णिया विष्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी अमीरुल हसन खान एवं स्वर्गीय रंजन यादव के भाई राजीब राज एवं राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया।इससे पहले स्वर्गीय रंजन यादव एवं कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव स्वर्गीय राज रत्न कमल एवं कटिहार जिला अनुसासन समिति के सदस्य स्वर्गीय राजकुमार सिंह,जिला भूतपूर्व क्रिकेटर स्वर्गीय श्याम दत्ता के सम्मान में 2 मिनिट का मौन रख कर श्रधंजलि अर्पित किया गया.

इस बार कटिहार जिला क्रिकेट संघ ने नई परम्परा की शुरुआत करते हुए लीग के पहले मुकाबले को कटिहार के भूतपूर्व क्रिकेटर एवं कतिहार क्रिकेट के पितामह स्वर्गीय आलोक कुमार घोष उर्फ नांटू दा को समर्पित करते हुए नांटू दा कप नाम दिया। जहां प्रत्येक वर्ष पिछले सत्र के डिविजन A के लीग चैंपियन का मुकाबला बेस्ट ऑफ कतिहार से होगा।आज पिछले सत्र के चैंपियन फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला बेस्ट ऑफ कतिहार से हुआ।

आज के रोमांचक मैच में टॉस जीत कर बेस्ट ऑफ कतिहार के कप्तान रिजवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25ओवर में 137 रन बनाये जिसमे अस्विनी 51 रन,अदर्स प्रखर के 27 रनो का योगदान किया। फ्रेंड्स क्रिकेट के तरफ से हजरत अली ने 5 ओवर में 30 रन देकर 6 विकेट लिए। जबाब में फ्रेंड्स क्रिकेट अकादमी अंतिम बॉल में चौका लगाकर मैच को टाई करते हुए 137 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में चल गया। राजा बाबू ने  51 रनों  की अर्धशतकीय पारी खेला। सुपर में मील 6 रनों के आसन लक्ष्य को बेस्ट ऑफ कटिहार ने आसानी हासिल करते हुए पहले नांटू दा ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। आज के मैच के मैन ऑफ थ मैच हजरत अली और बेस्ट प्लेयर का आवर्ड अस्विनी को दिया गया।

मैच समाप्ति के बाद पिछले वर्ष के विजेता एवं उप विजेता एवं सर्वक्षेष्ठ खिलाड़ियों के साथ आज के विजेता एवं उप विजेता को पुरस्कार वितरण किया।

पिछले सत्र के फाइनल के मैन ऑफ द मैच प्रियांशू शेखर सिंह, बेस्ट बैट्समैन गौतम,बेस्ट बॉलर रिज़वान अंसारी,बेस्ट विकेटकीपर अजय,बीट फील्डर आकाश एवं मैन ऑफ द सीरीज खालिद आलम, बेस्ट राइजिंग प्रियांशू शेखर सिंह को दिया गया। विजेता की ट्रॉफी फ्रेंड्स क्रिकेट के कप्तान बद्री आलम खान एवं उपविजेता की ट्रॉफी अलायन्स क्रिकेट क्लब के कप्तान भरत भूषण को दिया गया।इस तरह पिछले साल के सत्र के पुरुस्कार वितरण के साथ नए सत्र 20-21 जिला लीग की शुरुवात स्वर्गीय कल 28 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगी।

इस मौके कर्पूरी संस्थान के अध्यक्ष भागवत पासवान,वार्ड पार्षद सह कटिहार जिला क्रिकेट संयोजन समिति के आध्यक्ष अरुणकुमार यादव,वार्ड पार्षद भोला साहनी,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ गाज़ी शारिक अहमद,पूर्व पार्षद रमेश महतो,एवं स्वर्गीय नांटू दा पुत्र सौरभ घोष,एवं टोम्प्य घोष,पूर्व क्रिकेटर मनीष सिंह,सुजीत सिंह,संजीव सिंह ,राजेश रंजन मिश्र,श्याम सिंहा,विमल भगत सहित KDCA के सचिव रितेश कुमार,उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह,संयुक्त सचिव तौशिफ अख्तर,कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम,चयन समिति के चेयरमैन जयन्त मल्लिक,अनुसान समिति के चेयरमैन सुनील सिंह एवं सदस्य दीपक कुमार,तकनीकी समिति के चेयरमैन नसीम अख्तर,बेस्ट ऑफ कटिहार के टीम मैनेजर फैजान मंज़र मौजूद थे,आज के मैच के अंपायर गुलाम हैदर एवं बिनय झा थे,स्कोरिंग की भी भूमिका दीपक जैसवाल ने किया,कल का मैच अलायन्स क्रिकेट क्लब और स्टार राइजिंग के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!