Home Bihar 44वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप : बिहार महिला वर्ग के क्वार्टरफाइनल में

44वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप : बिहार महिला वर्ग के क्वार्टरफाइनल में

by Khelbihar.com
गोपालगंज:  बिहार के गोपालगंज जिला के पंचदेवरी ब्लॉक स्थित स्मार्ट मूव अकादमी थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज और शाइनिंग सोल्स ‌(ट्रस्ट) की मेजबानी में चल रही 44वीं सीनियर राष्ट्रीय (महिला व पुरुष) थ्रोबॉल चैंपियनशिप 2023 में मेजबान बिहार की टीम महिला वर्ग के क्वार्टरफ‌ाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पूल बी में खेल रही बिहार टीम ने लीग मुकाबले में पांच मैचों में चार मैचों में जीत हासिल की।  बिहार को तमिलनाडु ने पराजित किया जबकि मेजबान बिहार ने त्रिपुरा, राजस्थान, असम और पंजाब की टीम को मात दी।
दोनों वर्गों में दिल्ली, कर्नाटक , तमिलनाडु की टीमें अपने विजय  अभियान को जारी रखते हुए आगे बढ़ रही हैं।दूसरे दिन खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए यूपी के तमकुही राज स्टेट राजा महेश्वर प्रताप शाही पधारे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच का आनंद लिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में इसके आयोजनकर्ता की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत नेक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल हर व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण है। खेल से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने आयोजन के लिए अपनी तरफ से सहयोग राशि भी प्रदान की। बुके व स्मृति चिह्न देकर आयोजन सचिव राहुल सिन्हा ने उनका स्वागत किया।मैच के दौरान थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन कमल गोस्वामी, महासचिव नरेश मान, उपाध्यक्ष कर्मा सर, थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

महिला वर्ग के परिणाम

दिल्ली ने हरियाणा को 15-2, 15-9, तमिलनाडु ने बिहार को 15-1, 15-1, मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र को 15-0,15-0, केरल ने ओड़िशा को 15-0, 15-4, यूपी ने मध्य भारत को 15-6,15-1,असम ने त्रिपुरा को 15-2, 15-2,कर्नाटक ने चंडीगढ़ को 15-0, 15-0,आंध्रप्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 15-8, 12-15, 15-5, दिल्ली ने मध्य भारत को 15-0, 15-0,मध्यप्रदेश ने तेलंगाना को 15-0, 15-0, तमिलनाडु ने असम को 15-0, 15-0, पंजाब ने राजस्थान को 15-5, 15-1, आंध्रप्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 15-8,12-15,15-5,दिल्ली ने मध्य भारत को 15-0, 15-0,मध्यप्रदेश ने तेलंगाना को 15-0, 15-1, कर्नाटक ने केरल को 15-12, 15-12,यूपी ने हरियाणा को 15-9, 15-4,बिहार ने त्रिपुरा को 15-3, 15-0, ओड़िशा ने चंडीगढ़ को 15-1, 15-3,तमिलनाडु ने पंजाब को 15-3, 15-5,मध्यप्रदेश ने आंध्रप्रदेश को 15-9,16-14,बिहार ने राजस्थान को 15-0,15-0,  पंजाब ने असम को 15-5,15-4, आंध्रप्रदेश ने तेलंगाना को 15-5,15-8,कर्नाटक ने बंगाल को 15-10, 15-10, दिल्ली ने यूपी को 15-6, 15-9,केरल ने चंडीगढ़ को 15-0, 15-3,मध्य भारत ने हरियाणा को 15-1, 15-0, बिहार ने असम को 15-9,15-5,महाराष्ट्र ने तेलंगाना को 15-6,15-5,कर्नाटक ने ओड़िशा को 15-1, 15-5,राजस्थान ने त्रिपुरा को 15-6,15-4, बिहार ने पंजाब को 15-8,15-5,आंध्रप्रदेश ने महाराष्ट्र को 15-1, 15-7,ओड़िशा ने बंगाल को 15-9,15-7,राजस्थान ने असम को 15-13,15-12,15-9,छत्तीसगढ़ ने तेलंगाना को 15-7, 15-1 से हराया।

पुरुष वर्ग के परिणाम

तमिलनाडु ने कर्नाटक को 15-8, 15-5,ओड़िशा ने तेलंगाना को 13-15,15-0,15-9, अगोवा ने यूपी को 15-5,15-4,असम ने झारखंड को 15-10, 15-11, मध्य भारत ने छत्तीसगढ़ को 15-6, 15-11, आंध्रप्रदेश ने राजस्थान को 15-1,15-1, केरल ने चंडीगढ़ को 15-1, 15-12, पश्चिम बंगाल ने उत्तराखंड को 15-1, 15-1, दिल्ली ने गोवा को 15-4, 15-5, हरियाणा ने असम को 15-5, 15-6, दिल्ली ने असम को 15-8, 15-6 से पराजित किया।

Related Articles

error: Content is protected !!