Home Bihar पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग का रंगारंग आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में एम.एम.एस.सी( रेड ) विजयी

पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग का रंगारंग आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में एम.एम.एस.सी( रेड ) विजयी

by Khelbihar.com

पूर्णिया 7 फरवरी;  स्थानीय गुलाब बाग में स्थित ग्रीन वैली ग्राउंड में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41 वां जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन स्वर्गीय जय सिंह के सुपुत्र मिस्टर तेजस ,राजेश कुमार सिंह एवं मिथुन सिंह के हाथों संयुक्त रुप से रिबन काटकर किया गया। इस मौके पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ ने स्वर्गीय जय कुमार सिंह (उपाध्यक्ष) को 2 मिनट का मौन धारण कर एवं उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर फुटबॉल संघ के सचिव श्री अजीत कुमार सिंह, जिला खेल कार्यालय से मनोज कुमार सिंह ,एथलेटिक्स संघ के सचिव एमएच रहमान ,ग्रीन वैली के एम.डी नितेश कुमार सिंह, डिजायर अकैडमी के संस्थापक विनय चौरसिया, जितेंद्र कुमार सिन्हा ,अंबुज कुमार सिंह ,सर जील असर, विमल मुकेश, अभिषेक ठाकुर, मनीष कुमार, ज्ञान वर्धन,अभिषेक, रमन, गौरव, संघ के भूतपूर्व सचिव/चेयरमैन राजेश कुमार बैठा उपस्थित थे।

इस मौके पर संघ के सचिव श्री जयंत कुमार ने इस लीग प्रतियोगिता में निबंधित सारे क्लबों के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । साथ ही पूर्णिया के खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर टर्फ विकेट पर खेलने की सुविधा देने के लिए ग्रीन वैली के एमडी श्री नितेश कुमार सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया। संघ के अध्यक्ष शमी अहमद ने संघ से निबंधित सारे क्लबों को यह बताया कि यह प्रतियोगिता संघ के स्वर्गीय उपाध्यक्ष श्री जयकुमार सिंह के स्मृति में उनके नाम पर ही खेली जाएगी। उन्होंने सारे क्लबों को खेल भावना से खेलने का आग्रह किया।

आज का उद्घाटन मैच एम एम एस सी ( रेड )बनाम जीत स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया। एम एम एस सी (रेड) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 22 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 119 रन बनाए! एम एम एस सी (रेड) के बल्लेबाज भास्कर दुबे ने 22 रन एवं सूसएम कुंडू ने 23 रन बनाए। जीत स्पोर्ट्स एकेडमी के गेंदबाज काशिफ खान ने 6 ओवर में 29 रन देकर 6 विकेट एवं श्वेत ने 5 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

119 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीत स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम महज 18.2 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर केवल 54 रन ही बना पाई। जीत स्पोर्ट्स एकेडमी के बल्लेबाज ऋषभ ने 14 रन एवं संकित ने 12 रन बनाएं। एम एम एस सी (रेड) के गेंदबाज सत्यम में 1.2 ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट एवं कृष्णा ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए। एम एम एस सी (रेड) में इस मैच को 85 रनों से जीत कर 2 अंक हासिल किए।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच जीत स्पोर्ट्स एकेडमी के गेंदबाज कासिफ खान बने।इस मैच के निर्णायक बीसीए एस्टेट पैनल एंपायर नैयर अली एवं डिस्ट्रिक्ट पैनल एंपायर शशांक कुमार एवं स्कोरर आसिफ थे।

Related Articles

error: Content is protected !!