Home Bihar किशनगंज लीग क्रिकेट लीग में लोहार पट्टी जूनियर एवं युवा क्रिकेट क्लब जनता हाट ने दर्ज की जीता

किशनगंज लीग क्रिकेट लीग में लोहार पट्टी जूनियर एवं युवा क्रिकेट क्लब जनता हाट ने दर्ज की जीता

by Khelbihar.com

किशनगंज 7 फरवरी : जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लीग का आज जूनियर डिवीजन का दो मुकाबला खेला गया पहला मुकाबला रूईधासा खानका क्रिकेट क्लब बनाम लोहार पट्टी जूनियर के बीच वहीं दूसरा मुकाबला लोहा गारा यूनियन इंडियन क्रिकेट क्लब बनाम युवा क्रिकेट क्लब जनता हाट के बीच।

पहला मुकाबला लोहार पट्टी बनाम रूईधासा खनका के बीच जिसमें रूईधासा खनकाने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 86 रन बनाए जिसमें एमडी सद्दाम ने 16 रन एवं एमडी साहिल अंसारी ने 16 रन का योगदान दिया वहीं लोहार पट्टी जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौतम ने तीन विकेट एवं अरशद अब्दुल ने दो विकेट हासिल किए.

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोहार पट्टी जूनियर क्रिकेट क्लब ने 12.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाकर जीत हासिल की जिसमें अरशद अब्दुल ने 21 रन एवं हसन रजा ने 20 रनों का योगदान दिया वहीं रूईधासा खानका की ओर से गेंदबाजी करते हुए नोमान ने 3 विकेट एवं जफीर ने 2 विकेट हासिल किए 3 विकेट एवं नाबाद 10 रन बनाने वाले लोहार पट्टी जूनियर के गौतम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अंपायर थे राशिद इकबाल एवं सुलेमान।

वही दूसरा मुकाबला लोहा गारा यूनियन इंडियन क्रिकेट क्लब बनाम युवा क्रिकेट क्लब जनता हॉट के बीच खेला गया जिसमें लोहा गारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 18 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए जिसमें जीतन कुमार ने 29 रन एवं इफ्तिखार ने 11 रन का योगदान दिया वहीं युवा क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोअज्जम ने 3 विकेट एवं रागीब ने एक विकेट हासिल किया।

98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा क्रिकेट क्लब ने एक विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें साहेब ने 33 रन एवं सोनू कुमार ने 25 रनों का योगदान दिया वहीं लोहागारा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सरफराज ने 1 विकेट हासिल किए 3 विकेट लेने वाले मोअज्जम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अंपायर राशिद इकबाल एवं सौरभ स्कोरर आसिफ आलम।संयोजक वीर रंजन

Related Articles

error: Content is protected !!