Home Bihar लखीसराय जिला लीग के बी ग्रुप के मुकाबले का हुआ उद्धघाटन, वीर हनुमान सीसी विजयी।

लखीसराय जिला लीग के बी ग्रुप के मुकाबले का हुआ उद्धघाटन, वीर हनुमान सीसी विजयी।

by Khelbihar.com

चानन (लखीसराय) 7 फरवरी : रविवार को चानन प्रखंड क्षेत्र के इटौन गांव स्थित श्री रामचरित दास महंत स्टेडियम मैदान में लखीसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित ग्रुप बी का लीग मैच का उदघाटन मैच में बीर हनुमान क्रिकेट क्लब लखीसराय ने चानन एकादश क्रिकेट क्लब चानन को पांच रन से हरा कर उदघाटन मैच जीत लिया।

इससे पूर्व ग्रुप बी लीग मैच का विधिवत उदघाटन पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुदामा देवी ने फीता काट कर व बल्लेबाजी कर किया। संघ के जिला सचिव अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्रतिनिधि राधे श्याम सिंह, पूर्व जिप सदस्य मसुदन यादव, जिप प्रतिनिधि श्यामदेव प्रसाद चौरसिया, पूर्व मुखिया परशुराम यादव, मुखिया मनोज कुमार, उमेश महतो, डब्लू पासवान, गणेश रजक, समाजसेवी दीपक सिंह, संजय यादव, पंसस प्रतिनिधि संतोष चौरसिया, सचिव कृषणनंदन कुमार, राजद महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शोभा देवी, पंकज यादव, गौरब कुमार, नवनीत कुमार मुख्य रुप से उपस्थित थे।

टाॅस जीतकर लखीसराय के टीम ने क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया और चानन एकादश क्रिकेट क्लब चानन को बोटिंग करने को आमंत्रित किया। जहां चानन एकादश क्रिकेट क्लब चानन के टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 138 रन बनाया। जिसमें पवन ने चार चौके व एक छक्के की मदद से 32 गेंद पर 35 रन एवं रामलखन यादव तीन चौके व एक छक्के की मदद से 17 गेंद पर 25 रन बनाया ।

जबकि जबाबी पाली खेलने पीच पर उतरे बीर हनुमान क्रिकेट क्लब लखीसराय के टीम ने 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 1 139 रन बनाकर ग्रुप बी का पहला लीग मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया है। जिसमें आशीष रंजन ने छह चौके व चार छक्के की मदद से 29 गेंद पर 57 रन बनाया। जिसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है। वही सुशांत ने सात चौके व एक छक्के की मदद से 26 गेंद पर 40 रन एवं नीरज ने चार चौके की मदद से 36 गेंद पर 27 रन बनाया। जबकि लखीसराय कि ओर से गेंदबाजी करते हुए सन्नी ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट, बादल ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट एवं राजा ने तीन ओवर 18 रन देकर एक विकेट लिया। जबकि चानन एकादश क्रिकेट क्लब कि ओर से उप कप्तान चंदन कुमार ने चार 23 रन एक विकेट व पुरुषोत्तम ने एक ओवर में सात रन देकर एक विकेट लिया।

वही ऑमपायर की अमर सिंह व सुदर्शन सिंह, स्कोलर की भूमिका निखिल राज मधुकर व कोमेटेटर की भूमिका मनोज मेहता ने निभाई। वही सोमवार को रामनगर क्रिकेट क्लब सूर्यगढा बनाम कोबरा क्रिकेट क्लब लखीसराय के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!