Home Bihar बॉल बैडमिंटन के 22 खिलाड़ी को मिला बिहार खेल सम्मान .

बॉल बैडमिंटन के 22 खिलाड़ी को मिला बिहार खेल सम्मान .

by Khelbihar.com

पटना 11 फ़रवरी: कला,संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आज पाटलिपुत्र खेल परिसर,पटना में आयोजित बिहार खेल सम्मान समारोह में बॉल बैडमिंटन खेल से 22 खिलाड़ियों को खेल मंत्री आलोक रंजन ने सम्मानित किया।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि जून,2019 में इम्फाल ( मणिपुर ) में आयोजित 65वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिश्रित युगल में उपविजेता रहे आकाश कुमार,मुकुल कुमार,युक्ता रानी को सम्मानित किया गया। आकाश के बदले उनकी माता विमला देवी ने सम्मान ग्रहण किया। ज्ञातव्य हो कि आकाश कुमार 27 अक्टूबर को सिमरिया गंगा घाट,बेगूसराय में अपने अभ्यास खत्म कर स्नान के लिए गये। स्नान के क्रम में डूबे लेकिन अभी तक लाश का पता नहीं चल पाया है। जबकि 65 वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग ( अंडर -14 व अंडर -17 आयु वर्ग ) में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

बिहार खेल सम्मान से बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों की सम्मानित होने पर बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह-सदस्य,विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव, उपाध्यक्ष-सह-जदयू प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता,मिथिलेश कुमार मंडल,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,बेगूसराय सचिव विकास कुमार,नवगछिया सचिव ज्ञानदेव कुमार, सीवान सचिव विशाल सिंह,  सुधीर कुमार, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी बादल कुमार,राहुल कुमार,शिक्षक शिव नारायण पाल, संतोष श्रीवास्तव,संजीव पोद्दार,अभिषेक कुमार ने बधाई दी है।

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने  खिलाड़ियों को सम्मानित होने पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को पदक लाने पर सम्मानित करती है लेकिन नौकरी के नाम पर अपमानित करती है। बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को नौकरी नहीं देती है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार से आग्रह करते हैं कि अन्य राज्यों की तरह सरकारी सेवा में बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी नौकरी प्रदान की जाय। उन्होंने कहा कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा राज्य सरकार को दिग्भ्रमित व गुमराह किया जा रहा है। जिसके कारण बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को नौकरी से वंचित रहना पड़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा 2014 में राज्य के उत्कृष्ट व योग्य खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।

कालांतर में 25.08.2017 को पत्रांक संख्या – 10957 द्वारा विज्ञापन में प्रकाशित नियमों में बदलाव करते हुए अब तक छः चरणों मे कुछ हीं खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। सामान्य प्रसाशन विभाग द्वारा हाल हीं नियुक्ति नियमावली में फेरबदल किया गया है जिससे खिलाड़ियों की नियुक्ति कठिन हो गया है। प्रत्येक वर्ष भारत सरकार से मान्यता प्राप्त सभी खेलों के 5-5 खिलाड़ियों की नियुक्ति की जानी चाहिए। यदि नियुक्ति नियमावली में बदलाव नहीं किया गया तो खेल व खिलाड़ियों का बंटाधार होना निश्चित है। बिहार के खिलाड़ी बिना कोई सहयोग के अपने परिश्रम के बल पर राज्य के लिए पदक प्राप्त कर रहें हैं।

खेल विभाग द्वारा खेल सम्मान समारोह के अवसर पर खेल व खिलाड़ियों से संबंधित कोई अलग योजना की घोषणा नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे खेल विभाग की खेल के प्रति निरस्तता को दर्शाता है। सम्मानित होने वाले बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-
आकाश कुमार, मुकुल कुमार, युक्ता रानी,कुंदन कुमार, मोनू कुमार,सूरज कुमार, आशीष कुमार ओझा, गुलशन कुमार -1, छोटू कुमार, शशांक कुमार, आशीष कुमार,सन्नी कुमार, संटू महाराज, शशिकांत कुमार, नितिन कुमार, अजीत कुमार, दिनकर कुमार, पुष्कर कुमार, राजन कुमार भर,गुलशन कुमार -2,सचिन कुमार, बॉबी कुमार।

Related Articles

error: Content is protected !!