Home उत्तराखंड देवभूमि विंटर अंडर-16प्राइज मनी क्रिकेट कप का रंगारंग आगाज, 9टी9 सीसी हरिद्वार और डीपीएस रुद्रपुर विजयी

देवभूमि विंटर अंडर-16प्राइज मनी क्रिकेट कप का रंगारंग आगाज, 9टी9 सीसी हरिद्वार और डीपीएस रुद्रपुर विजयी

by Khelbihar.com

[ad_1]

चम्पावत 14 फ़रवरी: चम्पावत के अंडर-16 खिलाडियों के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ चम्पावत द्वारा एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया .टूर्नामेंट का नाम देवभूमि विंटर अंडर -16 प्राइज मनी क्रिकेट कप है जिसका उद्घाटन आज श्री सुंदर बोरा जिला पंचायत सदस्य चम्पावत, ग्राम प्रधान श्री बालम सिंह आदि द्वारा किया गया।क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ चम्पावत के सचिव नीरज वर्मा ने बताया की प्राइज मनी क्रिकेट कप में कुल 8 टीमें प्रतिभाग कर रही है। टीमो के नाम है 9टी9 हरिद्वार, एफसीसी (फ्यूचर क्रिकेट क्लब) चम्पावत, एमजी क्लब हल्द्वानी, जीसीसी(गोरल क्रिकेट क्लब)चम्पावत, डीपीएस रुद्रपुर, सिटी क्रिकेट क्लब खटीमा, डीबीसीसी चल्थी, एमबीएससी बनबसा .

आज दो मुकाबले खेला गये उद्घाटन मुकाबला जीसीसी चम्पावत और 9टी9 क्रिकेट क्लब हरिद्वार के बिच खेला जिसमे 9टी9 क्रिकेट क्लब हरिद्वार की टीम 7 रन से विजयी रही वही आज के दुसरे मुकाबले में डीपीएस रुद्रपुर ने एमजी क्लब हल्द्वानी को 85 रनों से पराजित किया .

उद्घाटन मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9टी9 क्रिकेट क्लब हरिद्वार की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमे उत्कृष्ट 39 रन ,अभिषेक 23 रन और प्रशांत 22 रनों का योगदान किया .जबाब में बल्लेबाजी करते हुए जीसीसी चम्पावत की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन ही बना सका जिसमे बोबी हुस्सेन 48 रन और प्र्तियुश ने 45 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नही दिला सकी और टीम महज 7 रन से हार गई

आज के दुसरे मुकाबले में डीपीएस रुद्रपुर की टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20ओवर में 7 विकेट खोकर 222 रन बनाया जिसमे तुषार शेट्टी(67 रन) और मो रिजवान(52 रन ) ने शानदार बैटिंग करते हुए अपने टीम को ठोस स्कोर बनाने में मदद की .जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी एमजी क्लब हल्द्वानी की टीम सिर्फ 137 रन बनाकर ढेर हो गई और इस मुकाबले को एक बड़े अंतर 85 रनों से गवा दिया .

इस मौके पर जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री लक्क्षमण सिंह पाटनी,सचिव नीरज वर्मा,हेमंत वर्मा,कुलदीप वर्मा,सौरभ साह, सत्यप्रकाश वर्मा, BCCI लेवल Aकोच शैलेंन्द्र सिंह, भगवान बोरा, अम्पायर BCCI लेवल A अम्पायर मनोज टकवाल,हर्षित अरोरा स्कोरर विष्वास भट्ट उपस्तिथ थे ।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!