Home Bihar 2018-19 किशनगंज जिला लीग का चैंपियन बना ठाकुरगंज क्लब

2018-19 किशनगंज जिला लीग का चैंपियन बना ठाकुरगंज क्लब

by Khelbihar.com

किशनगंज 14 फ़रवरी : रूईधासा के कैंपिंग ग्राउंड में 2018-19 का लंबित फाइनल मुकाबला एस वाई सी सी सीनियर बनाम ठाकुरगंज क्लब के बीच खेला गया जिसमें एस वाय सी सी सीनियर ने टॉस जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया .

पहले बल्लेबाजी करते हुए एसवाईसीसी सीनियर ने 19.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए जिसमें सलमान ने सर्वाधिक 30 रन एवं विकास ने 22 रनों का योगदान दिया वही ठाकुरगंज क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक ने तीन विकेट एवं शांतनु मंडल ने तीन विकेट हासिल की .

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ठाकुरगंज क्लब 21. 3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें अनिवेद व्यास ने नाबाद 59 रन एवं नंदन मंडल ने 28 रनों का योगदान दिया वही एस वाई सी सी सीनियर की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज शाकिब कमर रहे जिन्होंने 2 विकेट हासिल किए नाबाद 59 रन ओर 1 विकेट लेने वाले अनिवेद व्यास को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज के मैच के मुख्य अतिथि किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की वहीं उप विजेता टीम को विजय बाबू समाजसेवी के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया 2018- 19 बी डिवीजन का विजेता टीम फ्रिनेड्स  11 को डिंपल शर्मा के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया वही उपविजेता एस वाय सी सी जूनियर टीम को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर वीर रंजन के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अनीवेद व्यास को रहमते आलम जुम्मा भाई के द्वारा मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी प्रदान किया गया।

इस मौके पर समाजसेवी मोनस रहमानी जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष तारीक इकबाल कोषाध्यक्ष राशिद इकबाल अविनाश यादव आजाद आलम तबरेज आलम तनवीर आलम कैसर आलम राजा मलिक दानिश अबसार आदि समस्त क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। आज के मैच के अंपायर थे गणेश शाह एवं सर्वेश तिवारी स्कोरर आसिफ आलम संयोजक वीर रंजन।

Related Articles

error: Content is protected !!