Home झारखण्ड सिंधु कहणु हाई स्कूल को हारकर स्पेक्ट्रम एकेडमी बना दुमका जिला स्कूल लीग चैम्पियन

सिंधु कहणु हाई स्कूल को हारकर स्पेक्ट्रम एकेडमी बना दुमका जिला स्कूल लीग चैम्पियन

by Khelbihar.com

[ad_1]

दुमका 14 फरवरी : दुमका जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला स्कूल लीग का आज फाइनल मुकाबला स्पेक्ट्रम एकेडमी और सिधु कहनु हाई स्कूल के बिच खेला।फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पेक्ट्रम एकेडमी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रनो का स्कोर बनाया। जिसमे सबसे अधिक रन आदित्य राज ने 60 रन ,प्रीत राउत 45 रन और अमन कुमार ने 34 रनो का स्कोर बनाया। गेंदबाजी करते हुए देव दो ,अर्णव ,आसु और मिलान को एक -एक विकेट मिला।

जबाब में उत्तरी सिधु कहनु हाई स्कूल के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और आयुष के 23 रन ,हर्षित और आसु के 13-13 रनो के मदद से सिर्फ 110 रन बनकर ढेर हो गया। गेंदबाजी में प्रियांशु राज ने सबसे ज्यादा चार विकेट ,अभिषेक और अमन ने दो दो विकेट झटके। इस तरह से जिला स्कूल लीग 2021 का चैम्पियन स्पेक्ट्रम एकेडमी की टीम 76 रनो से हारकर बानी

विजेता टीम को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह वरीय अधिवक्ता मुख्य अतिथि ने स्पेक्ट्रम एकेडमी को पुरस्कृत किया तथा विजेता ट्राफी प्रदान किया जबकि उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्तिथ गांधी सिंह के द्वारा सिद्धू कानू हाई स्कूल के टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह वरीय अधिवक्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में गांधी सिंह झारखंड शिक्षा मीडिया प्रभारी दुमका जिला जीपी श्री अरुण कुमार सिन्हा श्री प्रदीप तो मुखर्जी श्री आनंद जयसवाल श्री पिंटू अग्रवाल श्री छोटू चौरसिया जिला क्रिकेट संघ के पेट्रोल श्री प्रदीप कुमार जिला क्रिकेट संघ के वाइस प्रेसिडेंट श्री कुणाल दास एवं भास्कर अजीत सिंह जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक जिला क्रिकेट संघ के सहायक सचिव श्री संजय तिवारी एवं श्री उमेश रावत जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश मोदी श्री राजा पोल श्री रोहित तिवारी श्री मर्सी चरण हेंब्रम मीडिया इंचार्ज जिला क्रिकेट संघ के श्री संदीप कुमार जय उप बम बम एवं गोविंदा तिवारी श्री ओमप्रकाश सिंह श्री अजय पाठक श्री अजय नंदी श्री गोल्डी सर श्री अरशद सर श्री रंजीत मिश्रा एवं सभी स्कूलों के सभी गेम टीचर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!