Home झारखण्डJHARKHAND धनबाद झारखंड सिनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट रणधीर वर्मा ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

धनबाद झारखंड सिनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट रणधीर वर्मा ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

by Khelbihar.com

धनबाद : आज स्थानीय के के एन स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन सिनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट रणधीर वर्मा ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच देवघर बनाम गिरिडीह के बीच खेला गया।आज खेले गए मैच में देवघर ने गिरिडीह को सात विकेट से हरा दिया।

गिरिडीह के कप्तान कुमार अंकित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह की टीम ने 49 ओवर 2 बोल में सभी विकेट खोकर 254 रन ही बना सकी।गिरिडीह के तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए अमित कुमार ने 88 गेंद में 7 चौका तीन छक्के की मदद से 65 रन सत्येंद्र कुमार ने 44 गेंद में चार चौका चार सिक्स की मदद से 51 रन साकेत केडिया ने 52 गेंद में पांच चौकों की मदद से 43 रन बनाए।देवघर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए परवेज शेख़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट और भास्कर चौधरी ने चार विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवघर की टीम ने 38 ओवर एक बाल में तीन विकेट खोकर 256 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।देवघर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सुमन भारद्वाज ने 96 गेंद में 10 चौका एक छक्के की मदद से नाबाद 90 रन, कप्तान प्रवेश शेख ने 71 गेंद में 8 चौका चार सिक्स की मदद से 75 रन, और राघव ने 42 गेंद में चार चौके दो छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाएं।गिरिडीह के तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रेम कुमार ,सत्येंद्र और शादाब ने एक-एक विकेट लिया

आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करने करने वाले परवेज शेख से को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका में धर्मेंद्र कुमार और ओ पी राय थे जबकि स्कोर की भूमिका में संदीप राय थे।आज के मैच झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा टी आर डी ओ की भूमिका में मिलन दत्त थे।

आज के मैच में देवघर क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से सचिव विजय झा, संजय मालवीय, वीरेंद्र सिंह,अनिल झा,नवीन शर्मा, नीरज सिन्हा,अमरेंद्र कुमार, ज्ञान सिंह,अभय गुप्ता, राजेश कुमार,हिमांशु कुमार सिंह, राकेश पांडे मौजूद थे

Related Articles

error: Content is protected !!