Home झारखण्डJHARKHAND झारखण्ड सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट कल से शुरू,मैचों के कार्यक्रम घोषित

झारखण्ड सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट कल से शुरू,मैचों के कार्यक्रम घोषित

by Khelbihar.com

रांची : जेएससीए सीनियर अंतर जिला ( एलिट ग्रुप ) क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 जो एच ० पी ० बोधनवाला ट्राफी के नाम से प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है वह कल दिनांक 5 जून 2022 से जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में खेला जाएगा ।

इसकी जानकारी देते हुई झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि ” इस टूर्नामेंट में राज्य की 8 जिलों की टीमें भाग लेंगी । इन 8 टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है । यह टूर्नामेंट लीग सह नॉक आउट के आधार पर खेला जाएगा औवल और मैन ग्राउंड में रोज एक – एक मैच खेले जाएंगे ।
लीग के मैच 11 जून तक होगा । 12 जून को विश्राम का दिन रहेगा और 13 जून को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे । टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 जून 2022 को खेला जाएगा ।ग्रुप ए  मे जमशेदपुर,बोकारो,धनबाद, पाकुड़ वही ग्रुप बी मे राँची, देवघर,वेस्ट सिंहभूम, सिमडेगा को रखा गया है।

मैच शेडूएल इस प्रकार से है 

Related Articles

error: Content is protected !!