Home Bihar पटना जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मे रेनबो सीसी, नेशनल सीसी व बीएसएनएल जीता

पटना जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मे रेनबो सीसी, नेशनल सीसी व बीएसएनएल जीता

by Khelbihar.com

पटना:  जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को रेनबो सीसी ने काजीपुर सीसी पर 35 रन से, नेशनल सीसी ने वाईएसीसी मीठापुर को 128 रन से जबकि बीएसएनएल ने वाईएसी राजेंद्र नगर को 7 रनों से हराया।

पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में रेनबो सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 236 रन बनाए। जवाब में काजीपुर की टीम 26.3 ओवर में 201 रन पर ही ढेर हो गई। मैन आफ द मैच नीरज सिंह को चुना गया।

वहीं वेटनरी ग्राउंड पर खेले गए मैच में नेशनल सीसी ने 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 284 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वाईएसीसी मीठापुर की टीम निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। इस तरह नेशनल ने यह मुकाबला 128 रन से अपने नाम कर लिया। मैन आफ द मैच आकाश को चुना गया।

वहीं खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए तीसरे मैच में बीएसएनएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट पर 192 रन का स्कोर किया। जवाब में वाईएसी राजेंद्रनगर की टीम 29.4 ओवर में 185 रन पर आलआउट हो गई। मैन आफ द मैच आशीष कुमार यादव को चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर:

रेनबो सीसी: 25.2 ओवर में 236 रन पर आलआउट, अभिषेक राय 64, हर्ष कश्यप 44 नाबाद, अतिरिक्त 48, विकेट— सचिन पांडेय 5/34,
काजीपुर सीसी: 26.3 ओवर में 201 रन पर आलआउट, सुजैन आलम 32, आयुष प्रकाश सिंह 28, संयम शेखर 36, शिवम राज 28, अतिरिक्त 31, विकेट— नीरज सिंह 4/45, आर्यन राज 3/40,

नेशनल सीसी: 30 ओवर में आठ विकेट पर 284 रन, आकाश 101 नाबाद, पीयूष प्रियदर्शी 49, मोहित झा 29 नाबाद, अतिरिक्त 46, विकेट— विवेक चंद्रा 4/40, इशु कुमार 2/15
वाईएसीसी मीठापुर: 30 ओवर में आठ विकेट पर 156 रन, मोहित 26, इशु 24 नाबाद, रवि राज 23, अतिरिक्त 34, विकेट— मोहित झा 4/25, अमत्र्य वर्मा 2/22,

बीएसएनएल: 30 ओवर में 8 विकेट पर 192 रन, आशीष कुमार यादव 36 नाबाद, हरितेक कुमार 30 नाबाद, राजा कुमार 24, अतिरिक्त 35, विकेट— मोहित 2/9, अभिषेक कुमार 2/53, अनीष कुमार 2/59,
वाईएसी राजेंद्रनगर— 29.4 ओवर में 185 रन पर आलआउट, अंकित पटेल 59, अनीष कुमार 41, ​पीयूष कुमार प्रतीक 28, अतिरिक्त 15, विकेट— आशीष कुमार यादव 3/50, सौरभ कुमार 3/32, मो. ताज हुसैन 2/30

Related Articles

error: Content is protected !!