Home उत्तराखंड उधम सिंह नगर की जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 11 अप्रैल से,21 क्लब लेगी भाग,तैयारी जारी

उधम सिंह नगर की जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 11 अप्रैल से,21 क्लब लेगी भाग,तैयारी जारी

by Khelbihar.com

[ad_1]

उधम सिंह नगर 9 अप्रैल: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वधान में जिला क्रिकेट लीग 2021 का शुरुआत 11 अप्रैल से होगी । जिला उधम सिंह नगर कि जिला क्रिकेट लीग के लिए माननीय खेल मंत्री श्री अरविंद पांडे जी द्वारा शुभकामनाएं और बधाई दी गई है.

जिसकी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया है कि सीनियर वर्ग की जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन हाइलैंडर क्रिकेट अकैडमी काशीपुर ,एमिनिटी क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर तथा मौर्य क्रिकेट एकेडमी गदरपुर में आयोजन होगा ।

इस जिला क्रिकेट लीग में पूरे जिले से क्रिकेट क्लब/एकेडमी अपना पंजीकरण कराया है जिसमें श्री बालाजी महाराज क्रिकेट क्लब शांतिपुरी, गदरपुर क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स क्लब गदरपुर, रुद्रपुर क्रिकेट क्लब, डायमंड क्रिकेट क्लब खटीमा, ब्राइट फ्यूचर नेशनल क्रिकेट एकेडमी जयपुर, साई स्पोर्ट्स अकैडमी काशीपुर, रूद्र लायंस क्रिकेट अकैडमी रूद्रपुर, किंग्सफोडर् क्रिकेट एकेडमी काशीपुर, जीपीएस रेलवे गर्ल्स स्पोर्ट्स अकैडमी काशीपुर, मौर्य क्रिकेट एकेडमी गदरपुर ,छावनी स्पोर्ट्स अकैडमी काशीपुर ,डीपीएस क्रिकेट स्पोर्ट्स अकैडमी रुद्रपुर, विश्वनाथ क्रिकेट क्लब सितारगंज, महिंद्रा क्रिकेट एकेडमी सितारगंज, हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकैडमी काशीपुर, एमिनेटी मदनलाल क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर, एमके स्क्वायर क्रिकेट क्लब काशीपुर ,एनपीएस दिनेशपुर, जेपीएस क्रिकेट क्लब रुद्रपुर ,युवा मंच सोसायटी किच्छा ,जय हिंद क्रिकेट क्लब रुद्रपुर को लेकर कुल 21 टीमें जिला क्रिकेट लीग में प्रतिभाग कर रही हैं इन टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है जिसमें जिला क्रिकेट लीग मैचों का आयोजन किया जाएगा।

लीग मैच 50- 50 ओवरों के खेले जाएंगे। जिला अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के माध्यम से ही जिला उधम सिंह नगर क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा जो राज्य स्तर की अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करेंगी इसी के माध्यम से उत्तराखंड सीनियर वर्ग की क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा। जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता की तैयारियां चल रही हैं

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!