Home Bihar बीसीए वेबिनार में पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा सहित,स्वाति बाथवाल और शक्ति सिंह ने खिलाड़ियों को दिए टिप्स

बीसीए वेबिनार में पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा सहित,स्वाति बाथवाल और शक्ति सिंह ने खिलाड़ियों को दिए टिप्स

by Khelbihar.com

PATNA 20 जून : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में वेबीनार सीरीज के पांचवें सप्ताह में 9 में दिन 14वें से 16वें सत्र का आयोजन आज किया गया।वेबीनार सीरीज के 14 में सत्र को प्रख्यात स्पोर्ट्स डाइटिशियन और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम की स्पोर्ट्स डाइटिशियन रह चुकी श्रीमती स्वाति बाथवाल ने खिलाड़ियों को उनके खेल विधा के अनुसार और उनके भोजन हैबिट यानी वेज और नॉनवेज आदत के हिसाब से क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए इस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

इसकी जानकारी देते हुए  बीसीए जीएम सुबीर चंद्र मिश्रा ने खेलबिहार से बताया कि” आज की सेशन का आगाज प्रख्यात स्पोर्ट्स डाइटिशियन और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम की स्पोर्ट्स डाइटिशियन रह चुकी श्रीमती स्वाति बाथवाल ने खिलाड़ियों को उनके खेल विधा के अनुसार और उनके भोजन हैबिट यानी वेज और नॉनवेज आदत के हिसाब से क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए इस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि मेरा ससुराल बिहार है इसीलिए बिहार के खिलाड़ियों के लिए यहां के फूड हैबिट के हिसाब से भी मैं उन सब चीजों का उल्लेख करना चाह रही हूं  जो खिलाड़ी अपने भोजन में शामिल करें ।

उन्होंने गेंदबाज तेज गेंदबाज विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज और ऐसे बल्लेबाज जो लंबी इनिंग खेलते हैं, खेलने की इच्छा रखते हैं के लिए डाइट प्लान भी डिस्कस किया और उन्होंने सबसे ज्यादा दर्जी अपने वजन के हिसाब से निश्चित मात्रा से ऊपर पेय पदार्थ लेने के लिए भी सुझाव दिए और स्पष्ट रूप से कोल्ड ड्रिंक्स ना पीने और यत्र तत्र फास्ट फूड खाने की सलाह दी।

वेबीनार के 15 में सत्र को आईपीएल के मैच रेफरी और पूर्व रणजी खिलाड़ी रहे श्री शक्ति सिंह में संबोधित किया और खिलाड़ियों के मैदान में होने वाले व्यवहार और उस पर होने वाले फाइन पर प्रकाश डाला, अंपायर रेफरी और खिलाड़ी के संबंध में पर प्रकाश डाला और जब उन्हें संचालक प्रोफेसर सुबीर मिश्रा द्वारा बताया गया बिहार के खिलाड़ी पर मैच में और एडवर्स रिपोर्ट की न्यूनतम शिकायत है  और अमूमन बिहार के खिलाड़ी बहुत ही अनुशासन में रहकर खेल के स्प्रिट के साथ खेल रहे हैं

सुबीर मिश्रा बीसीए वेबिनार में भाग लेते हुए

शक्ति सिंह ने इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इस पर भी प्रकाश डाला, खुद एक अच्छे तेज गेंदबाज रह चुके हैं ,और उन्होंने बताया कि 25 से ऊपर जो रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं  और जिनकी उम्र 45 वर्ष से कम है उन्हें जरूर रैफरी बनने के लिए प्रयासरत होना चाहिए साथ में क्रिकेटरों की भी जानकारी जरूरी है।

अंतिम 16 सत्र को भारत के पश्चात टेस्ट स्पिनर और बिहार के पदार्पण रणजी मैच के कप्तान प्रज्ञान ओझा ने खिलाड़ियों के तैयारी के संबंध में मनोबल और आत्मबल के संबंध में और कम बैक के संबंध में बहुत सारे गूढ़मंत्र और टिप्स दिए। 24 टेस्ट मैच में 133 विकेट लेने वाले असाधारण स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने सभी प्रश्नों का बहुत ही तल्लीनता से जवाब दिया । मॉडरेटर के रूप में निशान दयाल ने तीनों विशेषज्ञों से बारी बारी से प्रश्न किया।

खिलाड़ियों की ओर से प्रश्न सौरभ कुमार और प्रमोद कुमार जी ने किया, सत्र के अंत में मैच रेफरी शक्ति सिंह जी जो एक बॉलीवुड फिल्म के गायक भी हैं, अच्छी गीत की दो पंक्तियां गाकर आग्रह को स्वीकारा, धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार बैठा जी द्वारा किया गया।

वेबीनार टीम के सभी सदस्यों ओमप्रकाश तिवारी जी राजेश कुमार बैठा जी मनोज कुमार जी सौरभ कुमार जी और वेबीनार को नामचीन हस्तियों से रूबरू कराने के लिए निशांत दयाल जी को संचालक प्रोफेसर सुधीर मिश्रा ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि सर्वोपरि धन्यवाद के पात्र बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी है, जिन्होंने इतना अच्छा स्टेज बिहार के खिलाड़ियों के लिए मोहैया कराया।

यह भी बताया गया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के यूट्यूब चैनल पर सभी 16 सत्र बारी-बारी से अपलोड किए जा रहे हैं जिसे आप लाइक करें सब्सक्राइब करें और अपने अपने जिला में सभी खिलाड़ी को उसका लिंक दें ताकि वह क्रिकेट की विभिन्न विधाओं जिस पर वेबीनार हुआ है, उस पर विशेषज्ञों की बहुमूल्य राय से अपने खेल स्तर में, अपने वर्तमान स्तर में सुधार ला सके और बिहार और देश का नाम रोशन कर सकें।

Related Articles

error: Content is protected !!