Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET किंग कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 10 साल पुरे,आज ही के दिन किया था टेस्ट डेब्यू,

किंग कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 10 साल पुरे,आज ही के दिन किया था टेस्ट डेब्यू,

by Khelbihar.com

नई दिल्ली 20 जून : आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था विराट आज टेस्ट क्रिकेट में 10 साल पूरे कर लिए।  कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में अपने टेस्ट करियर  की शुरआत की थी। अपने इस डेब्यू टेस्ट में विराट ने पहली पारी में 4 और दूसरी इनिंग्स में 15 बनाए। वहीं अब एक दशक बाद विराट कोहली भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्टनपन में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।

विराट कोहली को लेकर क्या बोले स्टार युवा खिलाडी सुभमन गिल 

विराट की टेस्ट क्रिकेट में 10वीं वर्षगांठ पूरी होने पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने विराट की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं, उन्होंने कहा कि किंग कोहली ने मेरी तरह हजारों युवाओं को प्रेरित करने का काम किया है।

शुभमन ने आगे कहा, वह मेरी तरह सभी युवाओं के आदर्श हैं, उनसे बहुत से भारतीयों को प्रेरणा मिली है, वह एक ऐसे व्यक्ति रहें हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में क्रांति ला दी और उसे नया मुकाम मिला। जब मैं बैटिंग करता हूं या उनको देखता हूं या उनसे बात करता हूं तो यह वास्तव में मेरे लिए एक प्रेरणा की तरह होता है। शुभमन गिल ने ये बातें साउथम्पटन में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले कहीं।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। जिसके चलते विराट और अजिंक्य रहाणे को ठोस शुरुआत मिल सकी। दूसरे दिन बारिश ने मैच में खलल डाला और खेल को आधा घंटे पहले बंद करना पड़ा। गिल के मुताबिक पहली पारी में भारत 300 रन बनाएगा।

उन्होंने कहा कि हमने ठोस शुरुआत की है और वास्तव में हम इसे भुनाना चाहते हैं, हम इस मैच में एक मजबूत लक्ष्य रखना चाहते हैं, इस विकेट पर 300 या उससे अधिक रन का टोटल अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छी शुरुआत मिली, वास्तव में मुझे तब और अच्छा लगता जब मैं 50 या उससे अधिक रन बनाता, जब हम बैटिंग करने उतरे तो परिस्थितियां हमारे खिलाफ थीं। इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

वहीं साउथम्पटन टेस्ट की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 182 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 10 और रविचंद्रन अश्विन बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं। तीसरे दिन भारत के अब तक तीन विकेट गिर चुके हैं। कप्तान विराट कोहली 44, ऋषभ पंत 4 और अजिंक्य रहाणे 49 रन बनाकर आउट हुए।

Related Articles

error: Content is protected !!