Home Bihar सी.के नायडू U-23: दिल्ली के खिलाफ़ आयुष का शतक व अंकित का अर्धशतक,पहली पारी में बिहार मजबूत स्तिथि में

सी.के नायडू U-23: दिल्ली के खिलाफ़ आयुष का शतक व अंकित का अर्धशतक,पहली पारी में बिहार मजबूत स्तिथि में

by Khelbihar.com

पटना: अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे सी के नायडू U-23 मैच में आयुष के शतक और कप्तान अंकित के अर्धशतक ने बिहार को दिल्ली के विरुद्ध पहली पारी में मजबूत स्थिति में ला दिया है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार का स्कोर 3 विकेट पर 201 रन रहा।

मौसम के कारण देर से शुरू हुए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही बिहार टीम का पहला विकेट हर्ष राज पुरू (12 रन) के रूप मे गिरा, इस असमय टीम का स्कोर मात्र 34 रन था। इसके बाद  दूसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी कर आयुष लोहारिका 115 रन और अंकित राज 70 रन ने बिहार को पहली में सम्मान जनक स्थिति में पहुंचा दिया। आयुष लोहारिका को अखिल चौधरी ने 115 के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट किया।

आयुष के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर के आर्यन मोहित भी बिना खाता खोले आउट हो गए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अंकित राज 70 रन और आयुष आनंद एक रन बनाकर क्रीज़ नाबाद हैं।  दिल्ली की ओर से दो विकेट अखिल चौधरी और एक विकेट हार्दिक शर्मा ने चटकाए।

Related Articles

error: Content is protected !!