Home Bihar 11वीं वुशु स्टेट चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज़

11वीं वुशु स्टेट चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज़

by Khelbihar.com

पटना 25 सितंबर: आज से 11वां वूशु स्टेट चैंपियनशिप का आगाज स्कॉलर्स अबॉड स्कूल नौबतपुर में किया गया। इस चैंपियनशिप का उद्धघाटन बिहार के उमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और पटना की महापौर रेणु देवी ने संयुक्त रूप से किया।।

उद्धघाटन के मौके पर डॉक्टर अमूल्य सिंह(वूशु बिहार संघ के अध्यक्ष),डॉक्टर बी प्रियाम अध्यक्ष (पटना वूशु एसोसिएशन) रंजीत बादल(संयुक्त सचिव) मुकेश नंदन दिनेश मिश्रा,मौजूद आदि महजूद रहे।।  इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को बी प्रियम ने पुष्पा गुच्छ और प्रतीक चिह्न दे कर सम्मानित किया जबकि डॉक्टर अमुल्या सिंह को रंजीत बादल साह ने प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया।।

उद्धघाटन के समय सभा को संबोधित करते उपमुख्मंत्री ने वूशु के सभी पदाधिकाियों को इतना बड़ा और अच्छा आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।।

साथ ही वूशु खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया,और मेयर ने वूशु के 10 बच्चों को खेल दिवस पर किए गए सम्मानित होने पर वूशु के खिलाड़ियों को बधाई दिया।।

Related Articles

error: Content is protected !!