Home Bihar नालंदा प्रीमियर लीग का शानदार आगाज,उद्धघाटन मुकाबले में आस्थावान एवेंजर्स विजयी

नालंदा प्रीमियर लीग का शानदार आगाज,उद्धघाटन मुकाबले में आस्थावान एवेंजर्स विजयी

by Khelbihar.com

नालंदा 26 सितंबर: नालंदा स्पोर्ट्स कमिटी द्वारा जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को एक सुनहरा मौका अपनी प्रतिभा को दिखाने का दिया जा रहा है। नालंदा स्पोर्ट्स कमिटी ने जिले में नालन्दा प्रीमियर लीग की शुरुआत बीत शनिवार 25 सितंबर को किया गया ।

नालंदा प्रीमियर लीग का उद्धघाटन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद कुमार ,बिहार शरीफ नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर शंकर कुमार,क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालन्दा के सचिव अजय कुमार, शहर के अंचल अधिकारी-सह-लोक सूचना अधिकारी प्रभाकर कुमार पटेल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालन्दा के अध्यक्ष शिशुपाल कुमार,बिहार शरीफ के सुप्रशिद्ध चिकित्सक डॉ धर्मेन्द्र सिंह,क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालन्दा के उपाध्यक्ष अभिजीत सोनू आदि थे

नालंदा प्रीमियर लीग का उद्धघाटन मुकाबला आस्थावान एवेंजर्स और राजगीर राइडर्स के बीच खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्थावान एवेंजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में आदित्य प्रकाश के शानदार अर्धशतक 62 रन,कुश कुमार के 42 रन ,राजीव कुमार के 36 रनो के मदद से कुल 8 विकेट खोकर 185 रनो का स्कोर बनाया। गेंदबाजी में राजगीर राइडर्स के अमर और हर्षित को दो-दो विकेट तथा शिवस और कुमार राजवीर को एक -एक विकेट मिला।

जबाब में बल्लेबाजी करने उत्तरी राजगीर राइडर्स की टीम सिर्फ 14.2 ओवर में 90 रन बनाकर ढेर हो गया जिमसे टीम के लिए सबसे अधिक रन प्रेम 31 रन की पारी खेला। गेंदबाजी करते हुए कुश को तीन विकेट ,मो अदनान और सन्नी को दो -दो विकेट तथा आदित्य को एक विकेट मिला। इस तरह उद्धघाटन मुकाबले को आस्थावान अवेंजर्स की टीम 95 रनो से जीत लिया।

नालंदा प्रीमियर लीग का आयोजन नालंदा स्पोर्ट्स कमिटी द्वारा किया जा रहा है जिसमे सात टीम एक दूसरे से भिड़ेगी ख़िताब के लिए। नालंदा स्पोर्ट्स कमिटी के अध्यक्ष ज्ञान सागर ,उपाध्यक्ष -विनय रॉय ,कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार,संयुत्क सचिव धीरज कुमार ,सचिव -मनीष कुमार है। इस कमिटी के संस्थापक विजय कुमार और मनोज खटेकर है।

Related Articles

error: Content is protected !!