Home Bihar वाई.सी.सी टीम C और वाई.सी.सी टीम D चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल में

वाई.सी.सी टीम C और वाई.सी.सी टीम D चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल में

by Khelbihar.com

पटना 21 नवंबर: वाई.सी.सी. क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान मे चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज हुआ जिसमे ( वाई.सी.सी – डी ) और ( वाई.सी.सी – सी ) ने अपने अपने मुकाबले जीत कर फाइनल मे प्रवेश किया ।

पहले मैच मे वाई.सी.सी – डी ने वाई.सी.सी- ए को 62 रनो से शिकस्त दी तथा दुसरे मैच मे वाई.सी.सी- सी ने अपना लक्ष्य 3 ओवर शेष रहते प्राप्त किया ।

खेले गए मैचों के संक्षिप्त स्कोर :-

पहला मैच :

वाई.सी.सी – डी ( 196/ 7 – 30 ओवर )

( रोहित – 52 , रितिक – 38 , रौशन – 17* , गुड्डू – 10* )

सत्यम- 1/41 , केशव – 3 / 30 , रौशन – 2 / 23 )

वाई.सी.सी – ए ( 134 / 10 – 30 ओवर )

(केशव – 25 , श्रेस्थ – 20 , प्रियांशु – 16* , रौशन – 14 )

(गौतम – 6/ 34 , नमन – 2 /28 , आशू – 2/15 )

दुसरा मैच :-

वाई.सी.सी – बी ( 126 / 10 : 26 ओवर )

( ऋषी – 34 , मोहित – 18 , अभिजीत – 13 )

( सोनू -3/25 , आदित्या – 3/36 , आकाश 2/8 , आकर्ष – 1 / 10 , सागर – 1 / 25 )

वाई.सी.सी – सी ( 127 / 8 : 27 ओवर )

( आकर्ष – 31 , हैप्पी – 20 , अकश्य – 15 , अनुराग – 13 )

( मोहित – 4/30 , आदित्या – 1/18 , कृश – 1/42 )

पहले मैच का मैन ऑफ़ द मैच वाई.सी.सी – डी के गौतम ( 6 विकेट ) तथा दुसरे मैच का मैन ऑफ़ द मैच वाई.सी.सी – सी के आकर्ष ( 31 रन और 1 विकेट ) को दिया गया ।

ईस चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला वाई.सी.सी – डी और वाई.सी.सी – सी के बीच 28 नवंबर को 11 : 00 बजे से खेला जाएगा तथा वाई.सी.सी – ए और वाई.सी.सी – बी तीसरे और चौथे स्थान के लिये आपस मे 7 : 30 बजे भिरेगी । इस बात की जानकारी अकादमी के प्रमुख कोच संतोष कुमार ने दी ।

Related Articles

error: Content is protected !!