Home Bihar अंडर-25 क्रिकेट: बिहार के काम नही आया कप्तान हर्ष का शतक,उत्तराखंड से हारा बिहार

अंडर-25 क्रिकेट: बिहार के काम नही आया कप्तान हर्ष का शतक,उत्तराखंड से हारा बिहार

by Khelbihar.com

पटना 23 नवंबर: बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार की लगातार दूसरी हार जबकि उत्तराखंड ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है पहले मुकाबले में उत्तराखंड जम्मू कशमीर से और बिहार बंगाल से हार गई थी .

आज उत्तराखंड और बिहार के बीच मुकाबला खेला गया जिसमे बिहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गया

बिहार के लिए कप्तान हर्ष राज ने शानदार शतक 119 बॉल में 101 रन बनाया इसके अलावे आकाश राज 46 रन और पियूष कुमार सिंह 43 रनों की पारी खेला . उत्तराखंड के गेंदबाज आदित्य शेठी ने तीन और जगमोहन व सन्नी ने दो दो विकेट झटके .

225 रनों के जबाब में उतरी उत्तराखंड की टीम कप्तान अजीत सिंग रावत के नाबाद 71 रन और आदित्य शेठी के नाबाद 42 रन, कमल के 37 रनों के मदद से उत्तराखंड की टीम 46.2 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया .गेंदबाजी में बिहार के सूरज को सबसे अधिक दो विकेट मिला .इस तरह उत्तराखंड ने बिहार को 6 विकेट से हराया

Related Articles

error: Content is protected !!