Home Bihar महिला बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर एक मई से,संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी

महिला बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर एक मई से,संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी

by Khelbihar.com
  • महिला बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर एक मई से
  • बिहार महिला बॉल बैडमिंटन टीम के संभावित खिलाड़ियों की घोषणा

पटना :चित्रदुर्ग ( कर्नाटक ) में 13 से 15 मई तक आयोजित होने वाली 7वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( महिला ) में भाग लेने वाली बिहार महिला बॉल बैडमिंटन टीम के संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गयी है।

चयन प्रतिययोगिता के प्रदर्शन के आधार पर 13 चयनित खिलाड़ियों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महूआ ( वैशाली ) में 1 से 5 मई तक किया जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित होने वाली महिला बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षक विनोद कुमार धोनी,प्रमोद सर व नेहा रानी प्रशिक्षण देंगे।

प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार होंगे। बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित महिला बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-

संगीता कुमारी ( पूर्वी चम्पारण ),पूनम कुमारी,कोमल कुमारी,कशिश कुमारी ( बेगूसराय ),नेहा कुमारी,दीपाली कुमारी ( दरभंगा ),पायल कुमारी, नयनश्री ( भागलपुर ),बिट्टू झा ( सीवान ),कंचन कुमारी,तरुणा खातून ( वैशाली ),स्नेहा कुमारी,नेहा कुमारी ( पटना )।

Related Articles

error: Content is protected !!