Home Bihar डीएमएस क्रिकेट एकेडमी के मैदान का हुआ उद्घाटन,उद्घाटन मुकाबले में डीएमएस येलो जीता

डीएमएस क्रिकेट एकेडमी के मैदान का हुआ उद्घाटन,उद्घाटन मुकाबले में डीएमएस येलो जीता

by Khelbihar.com

पटना 26 नवंबर: राजधानी पटना में इस्तिथ डीएमएस क्रिकेट एकेडमी के मैदान का उद्घाटन किया गया .इस मौके पर डीएमएस क्रिकेट एकेडमी टीम येलो और ओरेनेंज के बीच के क्रिकेट मुकाबला भी खेला गया .

मैदान के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत साबरचक की मुखिया अर्चना देवी,चंपारण ज़ोन क्रिकेट संघ के चेयरमैन ज्ञानेश्वर गौतम,आईएमजेयू के बिहार उपाध्यक्ष संतोष झा,बेहरोंवा पंचायत मुखिया रवि कुमार,परमानंदपुर पंचायत मुखिया अशोक राय,क्रीडा प्रकोष्ट महानगर अध्यक्ष सुमित शर्मा थे .तथा उपस्तिथि सदस्यों में डीएमएस क्रिकेट एकेडमी के टेक्निकल डायरेक्टर विश्वजीत मुखर्जी,डीएमएस हेड ऑफ़ बिहार रोहित यादव और टूर्नामेंट ओर्गनिज़र संतोष तिवारी भी उपस्तिथ थे .

 

उपस्तिथ सभी मुख्य अतिथि को डीएमएस क्रिकेट एकेडमी के टेक्निकल डायरेक्टर विश्वजीत मुखर्जी और डीएमएस हेड ऑफ़ बिहार रोहित यादव द्वारा शोल और बुके देकर सम्न्नित किया

तथा डीएमएस क्रिकेट एकेडमी द्वारा घोषणा किया गया की ग्रामीण इलाके के खिलाडियों के लिए एकेडमी में नामाकन की फीस नहो ली जाएगी और बिलकुल फ्री होगी जबकि महीने के फीस में भी कटौती की गई है

उद्घाटन मुकाबले में डीएमएस ओरेंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैटर संजीत शर्मा के शानदार धुअधार शतक 43 बॉल 105 रन बनाये जिसमे संजीत ने 8 चौके और 10 छक्के जड़े,इसके अलावे कुनाल कुमार ने 26 रन और सचिन कुमार के 15 रनों के मदद से टीम 15 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाया .गेंदबाजी में येल्लो टीम के टिंकू ने दो और आशीष तथा राहुल ने एक एक विकेट लिया .

175 रनों के जबाब में उतरी डीएमएस येल्लो की टीम के बल्लेबाज रौनक कुमार ने भी कुछ संजीत जैसा ही धुअधार शुरुआत किया पर वह शतक से चुक गये और टीम के लिए 38 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली ,इसके अलावे नितीश ने 22 रन,टिंकू ने 21 रन और रोशन ने 16 रन बनाये जिसके मदद से डीएमएस येल्लो टीम सिर्फ 13.5 ओवर में लक्ष्य को आसानी से पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया .

डीएमएस ओरेंज के ओर से गेंदबाजी करते हुए सुधीर ने दो,अमन,संजीत और मो.सहजाद ने एक-एक विकेट झटका.इस तरह से उद्घाटन मुकाबले में डीएमएस येल्लो ने पांच विकेट से डीएमएस ओरेंज को पराजित किया .

Related Articles

error: Content is protected !!