Home Bihar बेगूसराय जिला लीग में बेगूसराय ग्रामीण सीसी, बेगूसराय सीसी और छौराही सीसी की टीम विजयी

बेगूसराय जिला लीग में बेगूसराय ग्रामीण सीसी, बेगूसराय सीसी और छौराही सीसी की टीम विजयी

by Khelbihar.com
  • बेगूसराय ग्रामीण के कृष्णा का धमाकेदार अर्धशतक।
  • बेगूसराय ग्रामीण ने मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब को 184 रन के बड़े अंतर से हराया।

बेगूसराय 24 दिसंबर: बेगूसराय सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग स्वर्गीय अखिलेश्वर कुमार, स्वर्गीय डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, स्वर्गीय विमल चंद्र कुमार की स्मृति में रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का पांचवे दिन का मुकाबला गांधी स्टेडियम में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब बनाम मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 264 रन का स्कोर खड़ा किया बेगूसराय ग्रामीण की ओर से राजा विशाल ने 81 रन की पारी खेली वहीं अंतिम के कुछ ओवरों में कृष्णा अर्क ने शानदार 36 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली मटिहानी नगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान अमन ने 3 और चंदन और भावेश ने दो-दो विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी नगर की टीम 22वे ओवर में मात्र 80रन बनाकर ऑल आउट हो गई मटिहानी नगर की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज गुड्डू ने 29 रन बनाए उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार ना कर सका बेगूसराय ग्रामीण की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्णा और ऋषि ने तीन-तीन विकेट झटके और टीम को 184 रनों से जीत दिलाया शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन करने के लिए कृष्णा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

बेगूसराय रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मुकाबला बरौनी में खेला गया जहां छौराही की ने रोमांचक मुकाबले में बरौनी को 4 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी छौराही क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में 36 ओवर में 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई छौराही की ओर से विक्की ठाकुर ने 54 और पांडव ने 29 रन बनाए बरौनी की ओर से शशि शेखर ने 4 और चंदन ने दो विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम 36 ओवर में 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई बरौनी की ओर से सर्वाधिक रन मृत्युंजय ने 64 और शशि शेखर ने 35 रन बनाए की ओर से गेंदबाजी करते हुए 3 और विजय ने दो विकेट झटके .शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए विक्की ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया

जिला क्रिकेट लीग का तीसरा मुकाबला मटिहानी में खेला गया बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम 6 विकेट से विजई रहे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी क्रिकेट क्लब की टीम मटियानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 137 रन पर ऑल आउट हो गई मटिहानी की ओर से सर्वाधिक रन शुभम पांडे ने 42 और विक्रांत ने 23 रन बनाए बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से शांतनु ने तीन विकेट और सुमित ने दो विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम लक्ष्य को इसमें 32वे ओवर में हासिल कर लिया बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन सिद्धार्थ ने 32 और युवराज ने 30 रन बनाए मटिहानी ग्रामीण की ओर से सर्वाधिक विकेट सोनू ने दो नीरज ने 1 विकेट झटके शानदार खेल के लिए अनुज को मैंने ऑफ द मैच चुना गया

इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में दीपक कुमार नितीश कुमार वही स्कोरर के रूप में राम कुमार और सानू कुमार मौजूद थे इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विवेक कुमार रणवीर कुमार निराला कुमार मो इमरान राजीव कुमार शोभित कुमार प्रेम रंजन पाठक मौजूद थे

Related Articles

error: Content is protected !!