Home Bihar शगुनी राय अंडर-15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में एमएस सीसी और सुपर स्ट्राइकर सीसी विजयी

शगुनी राय अंडर-15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में एमएस सीसी और सुपर स्ट्राइकर सीसी विजयी

by Khelbihar.com

पटना 02 मार्च: एमएस सीसी और सुपर स्ट्राइकर सीसी ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर राजधानी पटना से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे शगुनी राय मेमोरियल प्राइज मनी अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया।

पहले मैच में एमएस सीसी ने एसएसआर क्रिकेट एकेडमी को 78 रन और दूसरे मैच में सुपर स्ट्राइकर ने एसएसआर क्रिकेट एकेडमी 35 रन से हराया।

पहले मैच में टॉस एमएस सीसी ने जीता और 25 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बनाये। एमएस सीसी की ओर से अभिनीत ने 12 छक्का और सात चौका की मदद से 121 रन की पारी खेली। जवाब में एसएसआर क्रिकेट एकेडमी की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन बना सकी। विजेता टीम के अभिनीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरे मैच में सुपर स्ट्राइकर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाये। जवाब में एसएसआर क्रिकेट एकेडमी की टीम 17.2 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के दीपक रहे। अमित कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच
एमएस सीसी : 25 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन, अभिनीत 121 रन, आदर्श 39 रन, घनश्याम 13 रन, अतिरिक्त 20 रन, आलोक 2/24,हर्ष 1/36, धर्मेंद्र 1/48

एसएसआर क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन, आकाश 14 रन, सुजय 14 रन, आलोक 46 रन, अतिरिक्त 18 रन, वसीम 4/45, विक्की 2/11, सोनी 1/9, नित्यम 1/10

दूसरा मैच
सुपर स्ट्राइकर : 18 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन, शुभम 42 रन, प्रसुन्न 24 रन, पारस 18 रन, अतिरिक्त 31 रन बिट्टू 3/17,प्रिंस 1/28, रन आउट-2

एसएसआर क्रिकेट एकेडमी : 17.2 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट रंजन 22 रन, हर्ष 21 रन, दीपक 21 रन, अतिरिक्त 23 रन, दीपक 3/17, अनुराग 2/18, शुभम 2/35, प्रसुन्न 2/7, हरि ओम 1/30

Related Articles

error: Content is protected !!