Home Bihar दीपक व प्रिया को राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में ” बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स ” का पुरस्कार

दीपक व प्रिया को राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में ” बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स ” का पुरस्कार

by Khelbihar.com

पटना 08 मार्च: मैंगलोर ( कर्नाटक ) में संपन्न हुए 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार सीनियर बॉल बैडमिंटन पुरुष टीम की ओर शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम के कप्तान दीपक प्रकाश रंजन ( मधेपुरा ) एवं महिला वर्ग में बिहार की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया सिंह को क्रमशः पुरुष व महिला वर्ग में चैंपियनशिप का ” बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स एवार्ड ” से पुरस्कृत किया गया है।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के चयन समिति के अध्यक्ष वीरभद्र राव ( तेलंगाना ) की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने बिहार पुरूष टीम के कप्तान दीपक प्रकाश रंजन एवं बिहार की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया सिंह को प्रतियोगिता के ” बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स एवार्ड ” के लिए चयनित किया। ओवरऑल इन दोनों खिलाड़ियों ने सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया।

बिहार सीनियर पुरूष बॉल बैडमिंटन टीम के कप्तान दीपक प्रकाश रंजन एवं बिहार की अंतरराष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी प्रिया सिंह को प्रतियोगिता का ” बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स एवार्ड ” मिलने एवं चैंपियनशिप के महिला युगल स्पर्धा में बिहार को काँस्य पदक दिलाने वाली प्रिया सिंह,पूनम कुमारी व युक्ता रानी को बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह-बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल ( एनडीए ) के उपनेता प्रो.नवल किशोर यादव,संघ के उपाध्यक्ष -सह-विधायक समीर कुमार महासेठ,संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता,संघ के उपाध्यक्ष -सह- जीएसटी अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मंडल,सचिव गौरी शंकर,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता,आजीवन सदस्य उपेंद्र सिंह,जयंत सिंह,अनुज राज,हरेराम महतो,पुष्कर देव ने बधाई दी है।

Related Articles

error: Content is protected !!