Home Bihar कैमूर जिला लीग में आशिफ और मंजीत के आगे कैमूर सीए 92 रन पर ढेर, कैमूर सी सी 139 रनो से जीता

कैमूर जिला लीग में आशिफ और मंजीत के आगे कैमूर सीए 92 रन पर ढेर, कैमूर सी सी 139 रनो से जीता

by Khelbihar.com

कैमूर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जुनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का पांचवां मुकाबला में कैमूर क्रिकेट क्लब,भभुआ और कैमूर क्रिकेट एकेडमी,भभुआ के बीच हुआ जिसमें आशिफ 6 और मंजीत 3 विकेट के बदौलत कैमूर सी सी ने कैमूर सी ए को 139 रनो के विशाल अंतर से हरा दिया।

सुबह कैमूर सी सी के कप्तान सौरव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया बल्लेबाजी के लिए उतरी कैमूर सी सी के दोनो सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 5.3 ओवरो में ही 42 रनो साझेदारी की, सलामी बल्लेबाज उत्सव आनंद 13 गेंद 15 रन के आऊट होने के बाद प्रदीप यादव 48 गेंद 47 रन,विनय 45 गेंद 47 रन,मो.फैसल 23 गेंद 40 रन,आशिफ अहमद 20 गेंद 26 रन और नंदकिशोर 19 गेंद 19 रन के शानदार बल्लेबाजी के दम पर 30 ओवरो में 8 विकेट खोकर 231 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया,

कैमूर सी ए के सभी गेंदबाज आज काफी खर्चीले साबित हुए अपूर्व ने 2 और आर्यन पटेल,धीरज,हरिओम,अंकित व प्रियांशु 1-1 विकेट प्राप्त करने में सफल रहे।

232 रनो का लक्ष्य लेकर उतरी कैमूर सी ए के बल्लेबाज शुरुआत से ही दबाव में नजर आये और आशिफ और मंजीत के शानदार गेंदबाजी के आगे 92 रन पर ही ढ़ेर हो गये सिर्फ शाद आलम 30 गेंद में 29 रन और अंकित 23 गेंद 18 रन ही दहाई रन संख्या पर पहुंच सके।

गेंदबाजी में कैमूर सी सी आशिफ ने 6 ओवरो में 21 रन देकर 6 विकेट,मंजीत 5.3 ओवरो में 18 रन देकर 3 विकेट और सौरव ने 1 विकेट हासिल किया, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशिफ अहमद को शानदार गेंदबाजी के लिए बिहार राज्य खिलाड़ी दिलीप पटेल ने प्रदान किया।मैच की अंपायरिंग मो. जाहिद और अनुभव सिंह ने तथा स्कोरिंग दिव्यांशु सिह व सोनल दूबे ने किया।कल अवकाश रहेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!