Home Bihar हरिशंकर ओझा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज

हरिशंकर ओझा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज

by Khelbihar.com

पटना। राजधानी पटना के राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान में स्थित वाईसीसी एकेडमी में शनिवार को हरिशंकर ओझा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए मुकाबले में वाईसीसी एफ और वाईसीसी सी की टीमें जीतीं।

टूर्नामेंट का उद्घाटन कृष्ण शंकर सिंह, शशांक शेखर सिन्हा, सत्येंद्र कुमार ओझा, रामशंकर दास, संजय कुमार, विपुल शांडिल्य, रवीश कुमार सिन्हा और वीरेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस मौके पर कृष्ण शंकर सिंह ने कहा कि स्व. ओझा क्रिकेट के बहुत प्रेमी थे इसीलिए हमलोग उनकी याद में इस टूर्नामेंट का आयोजन करा रहे हैं।

सत्येंद्र कुमार ओझा और वेदांत शांडिल्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आप खिलाड़ी ईमानदारी पूर्वक मेहनत कर आगे बढ़ें आपको फल जरूर मिलेगा। सबों का स्वागत वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के कोच संतोष कुमार ने किया।

पहला मैच वाईसीसी ए और वाईसीसी एफ के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस वाईसीसी ए ने जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए वाईसीसी एफ ने 30 ओवर में नौ विकेट पर नौ विकेट पर 192 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी की टीम 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और इस तरह वाईसीसी एफ ने इस मैच को जीत लिया। विजेता टीम के मोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच वाईसीसी सी और वाईसीसी ई के बीच खेला गया। वाईसीसी सी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 195 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी ई की टीम 30 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट हो गई। सागर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच
वाईसीसी एफ : 30 ओवर में नौ विकेट पर 192 रन मोहित 52 रन (8 चौका), रिषभ 39 रन, नीतीन 19 रन, ऋषि 18 रन, केशव 3/41,गौरव 2/29, दिव्यांशु 2/37
वाईसीसी ए : 30 ओवर में 191 रन पर ऑल आउट रोहित 56 रन, मयंक 52 रन, विराट 32 रन, प्रिंस 3/40, मंजीत 3/35, शिवम 2/25

दूसरा मैच

वाईसीसी सी : 30 ओवर में 8 विकेट पर 195 रन, बंटी 55 रन, अभिनव 35 रन, आयुष 30 रन, अथव 3/50,प्रियांशु 3/40, गौतम 2/55.
वाईसीसी ई : 30 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट साहिल 35 रन, प्रवीण 40 रन, रजनीश 41 रन, सागर 5/45, अमित 2/25, प्रथम 2/30,

Related Articles

error: Content is protected !!