Home उत्तर प्रदेशUTTAR PRADESH यूपीसीए द्वारा राज्य स्तरीय अम्पायर्स कार्यशाला का आगाज

यूपीसीए द्वारा राज्य स्तरीय अम्पायर्स कार्यशाला का आगाज

by Khelbihar.com

कानपुर : आज प्रात : 9 बजे डॉ ० गौरहरि सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी कमला क्लब कानपुर के प्रेक्षागार में प्रदेश स्तरीय अम्पायर्स कार्यशाला का उद्धघाटन हुआ. इसकी जानकारी यूपीसीए के उप मुख्य कार्यकारी अंकित चाटर्जी ने दी है.

उन्होंने बताया कि ” इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नामित शिक्षाविद श्री अमीश साहेबा एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट डॉ ० गौरहार सिंहानिया क्रिकेट एकडमी कमला बल कानपुर संघ के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री दीपक शर्मा , सीईओ . डॉ ० गौरहरि सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी , कमला क्लब , कानपुर के स्वागत भाषण से हुआ , अपने भाषण में श्री शर्मा ने अम्पायरिंग की महत्ता एवं उनके निर्णय के विषय में अपने विचार रखे ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रेम मनोहर गुप्ता निदेशक , उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कार्यशाला के शिक्षाविद श्री अमीश साहेबा के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कार्यशाला में पधारे हुए अम्पायरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह और मेहनत करें जिसस बी सी सी आई क अम्पायर पैनल में आयें जिससे प्रदेश का नाम रोशन हो ।

अंत में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की अम्पायस कमेटी के चेयरमैन श्री बी.डी. शुक्ला ने कार्यक्रम में पधारे हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ।

इस अवसर पर संघ के विभिन्न पदाधिकारी श्री प्रेम मनोहर गुप्ता निदेशक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन , उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के उप सी ई . ओ . श्री अंकित चटर्जी , ऑफिस इंचार्ज डॉ ० गौरहरि सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी , कमला क्लब कानपुर श्री राजीव प्रधान श्री के के अवस्थी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री अहमद अली खान ( तालिब ) ने किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!