Home Bihar पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग: एलायंस सीसी, संस्कृति व ट्रैम्फैंट ने दर्ज की जीत

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग: एलायंस सीसी, संस्कृति व ट्रैम्फैंट ने दर्ज की जीत

by Khelbihar.com

पटना : पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को अलग—अलग ग्राउंड पर खेले गए मैच में एलायंस सीसी, संस्कृति व ट्रैम्फैंट ने जीत दर्ज की।

पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में जहां करबिगहिया सीसी को एलायंस सीसी ने सात विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैच में वेटरनी कॉलेज ग्राउंड पर संस्कृति संघ ने 56 रन से साधनापुरी सीसी पर जीत दर्ज की। वहीं खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए तीसरे मुकाबले में ईस्ट एंड वेस्ट पर 5 विकेट से ट्रैम्फैट सीसी ने फतह हासिल की।

पटना हाई स्कूल मैदान पर खेले गए मैच में टास जीतकर पहले llllबल्लेबाजी करने उतरी करबिगहिया सीसी ने 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जवाब में एलायंस ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच प्रिंस कुमार को प्रदान किया गया।

वहीं वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में साधनापुरी ने टॉस्सं जीतकर स्कृति संघ को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संस्कृति संघ ने 29.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में साधनापुरी निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। इस तरह 56 रन से मैच गंवा दिया। मैन आफ द मैच शुभम कुमार उर्फ रैना का चुना गया।

तीसरा मैच खेमनीचक ग्राउंड पर ईस्ट एंड वेस्ट और ट्रैम्फर्ट सीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ईस्ट एंड वेस्ट क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में ट्रैम्फर्ट ने 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 190 रन बनाकर मैच को पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच के हीरो विजेता टीम के केशव रहे।

संक्षिप्त स्कोर:

करबिगहिया सीसी: 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 193 रन, आसिफ 63, सन्नी 50, अतिरिक्त 44, विकेट— अंबुज 2/18, सत्येंद्र सिंह 2/17, रितेश 1/53, आकाश राज 1/27, एलायंस सीसी: 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन, प्रिंस कुमार 75 नाबाद, आकाश राज 57, अतिरिक्त 35, विकेट— उसमान 1/33, हिमांशु पांडेय 1/58, रुद्रांशु ओझा 1/24

संस्कृति संघ सीसी: 29.5 ओवर में 258 रन पर आलआउट, शुभम प्रकाश रौन 81, सुधांशु रंजन 48, बिट्टू 48, हर्ष राज 23, अतिरिक्त 37, विकेट— चंद्र प्रताप 4/42, अनुज 2/54, पार्थ 2/49, धर्मेंद्र कुमार 1/38, साधनापुरी सीसी: 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन, पार्थ 57, अभय कुमार 43, अतिरिक्त 33, विकेट— सन्नी कुमार 1/39, प्रभाकर 2/42, बिट्टू 1/29, सुधांशु रंजन 1/26, कन्हैया कुमार 1/39

ईस्ट एंड वेस्ट: 30 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन, रिशन शौर्या 78 नाबाद, कैसर शेख 31, अतिरिक्त 38, विकेट— श्रेयश 2/50, अभिनव कुमार सिन्हा 1/23, यश 1/36, वैभव सिन्हा 1/22, ट्रैम्फर्ट सीसी— केशव 45, अभिषेक कुमार 35, विराज 28, अतिरिक्त 40, विकेट— अजहर आलम 1/33, विशाल कुमार 1/27, विशाल 1/16, रिशन शौर्या 1/12,

कल का मैच
करबिगहिया सीसी बनाम ईस्ट एंड वेस्ट, गर्दनीबाग ग्राउंड, सुबह 9:30 बजे।
रेनबो बनाम पायनियर, वेटनरी कॉलेज ग्राउंड, सुबह 9: 30 बजे।
वाईबीसीसी बनाम वीनू माकंड, खेमनीचक, सुबह 9:30 बजे।
क्रिसेंट बनाम नवयुवा, पटना हाई स्कूल, सुबह 9:30 बजे ।

Related Articles

error: Content is protected !!