Home Bihar श्रीलंकन घरेलू क्रिकेट लीग खेलेंगे ईस्ट चम्पारण के विजय वत्स

श्रीलंकन घरेलू क्रिकेट लीग खेलेंगे ईस्ट चम्पारण के विजय वत्स

by Khelbihar.com

मोतिहारी : पू.चम्पारण जिला के क्रिकेट खिलाड़ी विजय वत्स(27) अपनी प्रतिभा का जलवा श्रीलंका में दिखाते नजर आएंगे।श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने घरेलू प्रथम श्रेणी मुकाबले के लिए विजय वत्स को आमंत्रित किया हैं जिसके लिए वे कोलंबो रवाना हो चुके हैं।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि श्रीलंकाई घरेलू क्रिकेट सत्र 2022-23 के प्रथम श्रेणी मुकाबलों में भाग लेने के लिए बीसीसीआई ने विजय वत्स को अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत कर दिया हैं।जुन 2022 से सितंबर 2022 तक आयोजित घरेलू सत्र के लिए श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड से संबद्ध न्यूगेगोड्डा स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर क्लब कोलंबो ने विजय वत्स को अनुबंधित किया हैं।इन मैचों में इनके द्वारा किया गया प्रदर्शन को उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया जाएगा।

ईस्ट चम्पारण जिला के लिए गौरव का क्षण

पू.चम्पारण जिला/क्रिकेट के लिए यह पहला अवसर हैं जब जिला का कोई खिलाड़ी विदेश में विदेशी घरेलू क्रिकेट सत्र/टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएगा।ज्ञात हो विजय वत्स इस साल बिहार रणजी टीम में भी शकीबुल गणि के साथ शामिल किए गए थे हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नही मिल पाया था।सत्र 2018-19 के मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए भी बिहार टीम के कैम्प में उन्हें जगह मिली थी।

बिहार में आने से पहले उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जलवा झारखंड स्टेट टीम के लिए दिखाया था जहाँ अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी(2013-14) और अंडर-23 सी.के.नायडू ट्रॉफी(2016-17) में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष सह एनसीए ग्रेड लेवल-ए कोच मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने विजय वत्स के शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दिया हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!