Home Bihar जस्ट चैंपियन को हरा कर बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स सेमीफाइनल में।

जस्ट चैंपियन को हरा कर बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स सेमीफाइनल में।

by Khelbihar.com

मुजफ्फरपुर:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 जिला क्रिकेट लीग के आज एक अहम मैच में बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ने जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी को 79 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है।

आज पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 4 विकेट खोकर 194 रन बनाए जिसमें प्रिंस ने 58,सुमित ने नाबाद 50,रविराज ने 18 एवं आदित्य ने 16 रन अपनी टीम के लिए बनाएं।गेंदबाजी जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी के तरफ से ऋतुराज ने 2, बिपुल ने 1 एवं ललित साह ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जबाव में खेलने उतरी जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 23 ओवर में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।उसके तरफ से बल्लेबाजी करते हुए क्षितिज ने 16,बिपुल ने 24 एवं अमृत ने 27 रन बनाए।गेंदबाजी में बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स के तरफ से हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके वही आदित्य को 2,मनीष को 2 एवं आशीष को 1 विकेट मिला।

आज के मैन ऑफ द मैच बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी के प्रिंस को दिया गया।आज के अंपायर मनोज कुमार एवं अक्षत थे वहीं स्कोरर मुरारी एवं आर्यन मौजूद थे।

सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चारो टीमों के नाम क्रमशः है:-

पूल A – दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी

पूल B – आरव क्रिकेट एकेडमी

पूल – C – क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर

पूल – D – बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स

मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री उदय शंकर शर्मा ने बताया कि पहला सेमीफाइनल सोमवार दिनांक 18/7/2022 को पूल A के विजेता (दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी) बनाम पूल डी के विजेता (बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी) के बीच होगा।

दूसरा सेमीफाइनल मंगलवार दिनांक 19/7/2022 को पूल B के विजेता (आरव क्रिकेट एकेडमी) बनाम पूल C के विजेता (क्रिकेट एकेडमी) के बीच खेला जाएगा।

फाइनल दिनांक 20/7/2022 को खेला जाएगा।

सचिव श्री उदय शंकर शर्मा ने बताया कि सेमीफाइनल एवं फाइनल 50 ओवर का खेला जाएगा वहीं टीमों को 6:30 रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!