Home Bihar सुपर चैलेंज अंडर-13 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी अंतिम चरण में, मैच 30 अगस्त से

सुपर चैलेंज अंडर-13 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी अंतिम चरण में, मैच 30 अगस्त से

by Khelbihar.com

पटना। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 30 अगस्त से मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर होने वाले सुपर चैलेंज अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल ने दी। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव सह आयोजन सचिव संतोष तिवारी की देखरेख में तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि हमारा हमेशा स्कूली क्रिकेट पर फोकस करता है। इसी उद्देश्य से अबतक कई बेहतरीन आयोजन हम करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं स्कूली प्रतियोगिताओं से निकल कर ऊपर सामने आती हैं और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन की मेजबानी में कराई गई प्रतियोगिता में खेलने वाले क्रिकेटर वर्तमान समय में बिहार टीम की ओर से खेल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कुल 16 टीमों को इंट्री दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। विशेष जानकारी के लिए आयोजन सचिव संतोष तिवारी (मोबाइल नंबर-9386962380) से संपर्क कर सकते हैं। भाग लेने की अंतिम तिथि 29 अगस्त है।

इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। मैच में खेलने हेतू उम्र सत्यापन हेतू जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड प्रत्येक मैच के दौरान खिलाड़ी को साथ लाना होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!