Home Bihar स्वर्गीय पूर्व सांसद हीरालाल राय की स्मृति में सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 21 अक्टूबर से छपरा में

स्वर्गीय पूर्व सांसद हीरालाल राय की स्मृति में सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 21 अक्टूबर से छपरा में

by Khelbihar.com

पटना : दिनांक 21 अक्टूबर से रामजयपाल कॉलेज परिषद छपरा सारण में बिहार राज्य सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21,22 एवं 23 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में पुरुष फ्री स्टाइल 57,61,65,70,74,79,86,92,97,&125ग्रीको रोमन – 55,60,63,67,72,77,82,87,97,&130 kgएवं महिला कुश्ती-50,53,55,57,59,62,65,68,72,&76kg वजन के खिलाड़ी का आयोजन किया जाएगा , बिहार कुश्ती संघ के द्वारा प्रतियोगिता में समय सारणी का विशेष ध्यान रखा जाएगा एवं जो खिलाड़ी समय पर उपलब्ध नहीं होंगे उन्हें किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।

आयोजक अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ प्रवीण कुमार उर्फ पीकू राय ने बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है एवं खिलाड़ियों को आवासन की व्यवस्था विश्वविद्यालय परिषद एवं स्थानीय होटलों में की गई है पहलवान खिलाड़ियों को देखते हुए पहलवानी के तर्ज पर खाने-पीने का भी उत्तम व्यवस्था किया गया है उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य से कुल 38 के जिलों के पुरुष एवं महिला पहलवान भाग ले रहे हैं।

इस प्रतियोगिता के दौरान प्रथम एवं द्वितीय स्थान करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय कैंप के लिए किया जाएगा उसके उपरांत राष्ट्रीय टीम की घोषणा की जाएगी यह प्रतियोगिता पूर्व सांसद स्वर्गीय हीरालाल राय की स्मृति में आयोजित की जा रही है जोकि अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ के पूजनीय पिताजी भी थे एवं यह सारण के लिए गर्व की बात है कि कोई भी सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन इससे पूर्व सारण जिला में आयोजित नहीं की गई थी यह पहली मर्तबा है की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की नगरी में आयोजित की जा रही है जिलों में खुशी की लहर है एवं स्थानीय स्तर पर लोगों में काफी उत्सुकता है इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग लेंगे जो बिहार राज्य के निवासी होंगे एवं जिनका आयु 18, साल के ऊपर के खिलाड़ी भाग लेंगे ,

प्रतियोगिता में आधार कार्ड या पासपोर्ट साथ लाना अनिवार्य है, अन्य किसी भी जानकारी हेतु दूरभाष संख्या पर विकास कुमार-9504757095 वकील राय -9955907995एवं मनोज कुमार 8709879536 से संपर्क कर सकते है ,उक्त बात की जानकारी बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने दी |

Related Articles

error: Content is protected !!