Home Bihar बिहार क्रिकेट के धोखेबाज के प्रवक्ताओं को लेकर बीसीए के पूर्व जी.एम सुबीर चंद्र मिश्रा का बड़ा बयान,देखे क्या बोले

बिहार क्रिकेट के धोखेबाज के प्रवक्ताओं को लेकर बीसीए के पूर्व जी.एम सुबीर चंद्र मिश्रा का बड़ा बयान,देखे क्या बोले

by Khelbihar.com

“कोई लाख करे चतुराई ,करम का लेख मिटे ना रे भाई।  फिर धोखेबाजी होगा ,फिर धोखेबाजी करेगा,फिर धोखेबाज कामयाब हो जाएगा क्योंकि लोभी के गांव में ठग का व्यापार खूब चलता है”

पटना : बिहार क्रिकेट के धोखेबाजों को लेकर बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व कन्वेनर व जीएम रहे सुबीर चंद्र मिश्रा ने एक प्रेस रिलीज करते हुए बिहार क्रिकेट में धोखेबाजी व बेईमानी करने वालो को लेकर बड़ा बयान दिया है और बिहार क्रिकेट प्रेमिओं को एक सुझाव कहे या संदेश वह भी दिया है।

सुबीर मिश्रा ने कहा है” धोखेबाज के प्रवक्ताओं तुम क्यों लिख रहे हो उनके बारे में बढ़िया बढ़िया बात, उनकी नियत साफ है वह जिलों के साथ कोई गड़बड़ नहीं करने वाले हैं।  अगर वह धोखा नहीं दे रहा है तो उसे कहो कि 24 घंटे के अंदर जो भी आम सभा का यानी 6 आम सभा विशेष आम सभा एवं पिछले सात कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की मीटिंग के निर्णय को पब्लिक करें, वेबसाइट पर डाले और अभी सारे मेंबरों को मेल द्वारा भेजें।

जो आदमी सर्वोच्च न्यायालय से लेकर लोकपाल तक को ठेंगा दिखा रहा है, ठग रहा है, धोखा दे रहा है, जिसे मालूम ही नहीं है जब यह प्रूफ हो जाएगा उस उस दिन उसका क्या परिणाम होगा, और दूसरों से क्या लिखा रहा है, और आप लोग लिख क्यों रहे हो, उसे कहिए आज एक एफिडेविट करें कि 4 तारीख को केस हम सुप्रीम कोर्ट में वापस लेंगे और वेबसाइट पर डालें, ऐसा कभी नहीं करेगा क्योंकि उसकी नीयत साफ नहीं है वह बेईमान भ्रष्टाचार और धोखेबाज है।

उन्होंने साक्ष्य के रूप में कुछ कागज़ात भी उपलब्ध कराये है उसको लेकर उन्होंने कहा” नीचे धोखे बाज की करतूत और उसके सहयोगी का हस्ताक्षर के साथ इसमें की गई गड़बड़ी को देख लीजिए , किसी वकील से पढ़वा लीजिए, और यही बात मैं चुनाव से पहले भी कहा था, यह भी आश्वस्त किया था किनर में कोई चुनाव लड़ने वाला हूं और ना लडूंगा, आप लोगों ने अनदेखी की, सुप्रीम कोर्ट का वह आर्डर जिसमें बिहार क्रिकेट संघ के वकील ने कहा है कोई संशोधन नहीं हुआ है, झूठ बोला गया है सुप्रीम कोर्ट से भी और चुपके से यहां रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से संशोधन भी करवा लिया गया है, रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने दिलीप सिंह को यह लिख कर दिया है कि कोई गड़बड़ी होने पर बिहार क्रिकेट संघ की पंजीकरण रद्द भी की जा सकती है।

इसको कोई प्रभाव नहीं है यह तैमूर लंग है और ऐसे आक्रमणकारी ब लुटेरे को बिना बाहर का रास्ता दिखाएं अब सब का कल्याण नहीं है आप सबों का अस्तित्व खतरे में है , इसलिए अगर 4 तारीख को यह संशोधन करवा लिया तो आप ध्यान दीजिए या सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस हिमा कोहली का बेंच है, डबल बींस से आर्डर होगा और फुल बेंच ऐसे मामलों के लिए आपके अपील के लिए नहीं बैठेगा वह बड़े-बड़े चीजों के लिए बनता है जैसे कोई देश हित का मामलाया फिर आपको ठक्कर सक्सेस कर जाएगा और उसके बाद संस्था में आप सिर्फ एक मुख दर्शक रहेंगे या नहीं रहेंगे

श्री मिश्रा ने कहा” कोई करे ना करें हम तो इस संविधान संशोधन मामले को लेकर अंतिम प्राण तक लड़ूंगा, और सिर्फ हम ही क्यों जिस जिसके अंतरात्मा पुकारेगी , जिसकी अंतरात्मा कहेगी यह पूर्णरूपेण असंवैधानिक रूप से कार्य किया जा रहा है, वह सब साथ हैं।

हाथ मलते रह जाएंगे अफसोस करते रह जाएंगे,मुझे क्या ना मुझे बेटा को खिलाना है, ना किसी पद पर आना है। सिर्फ बिहार क्रिकेट को लुटेरों से आजाद कराना है और बिहार क्रिकेट को सही पटरी पर चलते हुए देखना है। भाइयों छठ भी है और 1 तारीख को आप अगर वहां प्रोटेस्ट नहीं पहुंचाए तो 4 तारीख को आप की सुनवाई नहीं होगी, इस आजादी की लड़ाई में जरूर शरीक कीजिए थोड़ा भी अगर बिहार क्रिकेट से प्यार है तो

 

Related Articles

error: Content is protected !!