Home Bihar कूच बिहार ट्रॉफी: ओड़िशा की सधी शुरुआत, अनूप ने अपने गेंदबाजी से जीता दिल

कूच बिहार ट्रॉफी: ओड़िशा की सधी शुरुआत, अनूप ने अपने गेंदबाजी से जीता दिल

by Khelbihar.com

पटना : मोइनुल हक स्टेडियम में शनिवार को कूच बिहार ट्रॉफी के लिए बिहार और ओड़िशा के बीच मैच की शुरुआत हुई। बिहार के कप्तान ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

ओड़िशा ने पहले दिन का मैच समाप्त होने तक आठ विकेट खोकर 237 रन बनाए लिए हैं। पिच पर श्रेयांश भारद्वाज नाबाद 75 रन व रितेश प्रियरंजन नाबाद रहे। ओड़िशा की पारी का आगाज आशीर्वाद स्वैन व आदित्य जैना ने किया। दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई लेकिन 33 रन के स्कोर पर ओड़िशा को पहला झटका अनिकेत ने आर्शीवाद स्वैन का विकेट लेकर दिया।

उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए अंशुमान साहो ने आठ चौकों की मदद से 53 रन बना टीम का स्कोर 101 पहुंचाया। लेकिन लंच से पहले वे अनूप की गेंद पर अपना विकेट गवां बैठे। वहीं लंच के बाद जहां एक क्षोर से श्रेयांश भारद्वाज ने मैच समाप्ति तक पारी को संभाले रखा। वहीं दूसरी ओर विकेट गिरते रहे। पहले दिन बिहार के लिए अनूप कुमार ने 27 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं मो. इजहार व अनिकेत कुमार ने 2—2 विकेट झटके।

इससे पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की मेजबानी में आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बिहार बनाम ओड़िशा मैच के उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी द्वारा शांतिकुंज, हरिद्वार के उप वस्त्र से स्वागत सत्कार किया गया। वहीं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रवक्ता सह अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय संजीव कुमार मिश्र द्वारा विधान परिषद के सभापति को गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता उपहार स्वरुप सप्रेम भेंट किया गया।

इस मौके पर उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, सीईओ मनीष राज उपस्थित रहे।
मैच के संचालन में नवादा जिला संघ के मनीष आनंद, वैशाली के प्रकाश सिंह, पूर्वी चंपारण के ज्ञानेश्वर गौतम के साथ—साथ विभिन्न जिला संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पहले दिन का संक्षिप्त स्कोर—

90 ओवर में आठ विकेट पर 237 रन, आशीर्वाद स्वैन 26, आदित्य जैना 17, आंशुमान साहो 53, साईदीप मोहापात्रा 9, श्रेयांश भारद्वाज नाबाद 75, सुजल कुमार सिंह 25, श्रेष्ठ सिंह 2, आशुतोष मरांडी 22, अतिरिक्त 7, विकेट— मो. इजहार 2—80, अनिकेत कुमार 2—48, अनूप कुमार 4—38

Related Articles

error: Content is protected !!