Home Bihar डाबर वीटा खेलोज 2022 : लिटरा वैली, संत जोसेफ, ट्रिनिटी ग्लोबल और संत कैरेंस सेकेंडरी चैंपियन

डाबर वीटा खेलोज 2022 : लिटरा वैली, संत जोसेफ, ट्रिनिटी ग्लोबल और संत कैरेंस सेकेंडरी चैंपियन

by Khelbihar.com

पटना, 12 नवंबर। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे इंटर स्कूल खेल महोत्सव डाबर वीटा खेलोज 2022 के आठवें दिन बैडमिंटन और टेबुल टेनिस के फाइनल मुकाबले खेले गए। खो-खो स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले हुए।

बैडमिंटन में लिटेरा वैली, संत जोसेफ कॉन्वेंट, ट्रिनिटी ग्लोबल और संत कैरेंस सेकेंडरी ने अलग-अलग ग्रुपों का खिताब अपने नाम किया।

बैडमिंटन फाइनल के रिजल्ट इस प्रकार हैं-

बालक अंडर-14 : स्वर्ण-लिटरा वैली स्कूल, रजत-ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, कांस्य-डीपीएस पटना
बालिका अंडर-14 : स्वर्ण-संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, रजत-माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कांस्य-लिटरा वैली स्कूल।
बालक अंडर-19 : स्वर्ण-ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, रजत-डीएवी बीएसईबी, कांस्य-लिटरा वैली स्कूल
बालिका अंडर-19 : स्वर्ण-संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल, रजत-संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, कांस्य-लोयोला हाईस्कूल

बैडमिंटन स्पर्धा के संयोजक श्रीमोद पाठक हैं। इस गेम के मुख्य निर्णायक अभिजीत राज, उप निर्णायक प्रमोद कुमार, मैच नियंत्रक सूरज प्रकाश सिन्हा और निर्णायक मंडली में अमित मिश्रा, आकांक्षा कुमारी, अपराजिता राज, ऋषिकेश, श्वेता कुमारी शामिल हैं।

खो खो

बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला ज्ञान नि केतन बनाम डीएवी बीएसईबी जबकि बालिका वर्ग का फाइनल डीएवी बीएसईबी और नोट्रेडैम एकेडमी के बीच खेला जायेगा।
बालक वर्ग में तीसरे स्थान के मुकाबले में लोयोला हाईस्कूल बनाम ओपन माइंड्स बिरला स्कूल दानापुर आमने-सामने होंगे जबकि बालिका वर्ग में तीसरे स्थान के मैच में फाउंडेशन एकेडमी बिहटा और ओपन माइंड्स बिरला दानापुर के बीच भिड़ंत होगी।

टेबल टेनिस का फाइनल रिजल्ट

बालक अंडर-14 : स्वर्ण-लोयोला हाईस्कूल, रजत-लिटरा वैली स्कूल, कांस्य-रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल।
बालिका अंडर-14 : स्वर्ण-नोट्रेडैम एकेमी, रजत-लोयोला हाईस्कूल, कांस्य-संत माइकल हाईस्कूल।
बालक अंडर-19 : स्वर्ण- संत माइकल हाईस्कूल, रजत-डीएवी बीएसईबी, कांस्य-लोयोला हाईस्कूल
बालिका अंडर-19: स्वर्ण-संत जोसेफ कॉन्वेंट हाईस्कूल, रजत-नोट्रेडैम एकेडमी, कांस्य-संत माइकल हाईस्कूल।

Related Articles

error: Content is protected !!