Home Bihar असफहान खान का शानदार शतक, मुजफ्फरपुर को हराकर गया टीम शुभकामना कप के फाइनल में

असफहान खान का शानदार शतक, मुजफ्फरपुर को हराकर गया टीम शुभकामना कप के फाइनल में

by Khelbihar.com
  • गया की टीम शुभकामना कप के फाईनल में पहुंचा।
  • मुजफ्फरपुर टीम के असफान खान का शतक ।.
  • असफान खान मैन ऑफ द मैच घोषित।
  • परसरमा कोहली मैदान में चल रहे शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाईनल मैच में गया की टीम ने मुजफ्फरपुर की टीम को रोमांचक मैच में 18 रनों से हराकर फाईनल में पहुंच गया है।

     

परसरमा : आज मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाईनल मैच में गया टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 30 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 248 रन बनाया। विक्की रंजन 51 रन, सैफुल्लाह 59 रन , किशोर शिवम नावाद 38 रन और रंजन राज 26 रन बनाया।मुजफ्फरपुर टीम के गेंदबाज सुमन कुमार और अनुनय झा ने 3 – 3 और रवि शर्मा ने 1 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेवाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम असफान खान के शानदार शतक 100 रन बनाने के बाबजूद भी 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन ही बना सकी। रवि शर्मा 48 रन, अमरेन्द्र तिवारी 27 रन बनाया।गया टीम के गेंदबाज रणधीर दुवे और गौतम कुमार 3 – 3 और यश राज ने 1 विकेट लिया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुजफ्फरपुर टीम के असफान खान को दिया गया।

मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ( मधुबनी ) व रवि कुमार ( मुजफ्फरपुर ) , स्कोरर संगीत झा व प्रकाश कुमार एवं कॉमेंटेटर पी एन शेखर व कुमार आदित्य थे।मैच में पंजाब से आई चियर्स लीडर्स काजल और शबनम अपना जलबा विखेर रही है।

शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक सह सुपौल जिला क्रिकेट संघ के सचिव रिंकू सिंह शेखावत ने बताया कि कल बुद्धवार को पूल वी का पहला क्वार्टर फाईनल मैच मधुबनी वनाम पूर्णियाँ के बीच होगा।

मौके पर विभाष सिंह, सुभाष सिंह, भवेश सिंह, राजेश सिंह, बलदेब कुमार, लालू साह, अंकु झा, बाबुल सिंह, प्रेम कुमार, मुरारी झा सहित दर्जनों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।सुपौल स्थित परसरमा क्रिकेट ग्राउंड के कोहली मैदान में आज सेमीफाइनल मुकाबला गया और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया जिसमें गया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 248/7 विकेट पर बनाया।

वहीं दूसरी बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने 30 ओवर में 230/8 बनाए और आखिरी तक लड़ाई की इस तरह या मैच गया ने 18 रनों से जीत हासिल कर कर फाइनल में जगह बनाया ।

Related Articles

error: Content is protected !!