Home Bihar Ranji Trophy में Bihar और मणिपुर के मुकाबला ड्रॉ

Ranji Trophy में Bihar और मणिपुर के मुकाबला ड्रॉ

by Khelbihar.com

पटना : बिहार की टीम मणिपुर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में पूरे अंक लेने से चूक गई। ड्रॉ हुए मैच से पहली पारी की बढ़त का आधार पर बिहार को तीन अंक मिले l बिहार ने पहले मैच से बोनस समेत सात अंक हासिल किए थे। अब तक बिहार के कुल 10 अंक हैं।

बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को पारी से हराया था। उस मैच में एक बोनस अंक मिला था। मणिपुर के खिलाफ उसे तीन अंक मिले हैं।

अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड ए पर खेले गए इस मुकाबले के चौैथे दिन बिहार ने आठ विकेट खोकर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया। इस तरह बिहार ने अपनी दूसरी पारी 81 ओवर में नौ विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। बिहार के लिए वीर प्रताप सिंह ने नाबाद 63, विपिन सौरभ ने 54 व बिन्नी ने 53 रन बनाए।

जवाब में खेलने उतरी मणिपुर की टीम अंतिम दिन खेल समाप्त होने तक 74 ओवर में आठ विकेट खोकर 248 रन ही बना सकी। इस तरह यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मणिपुर के लिए कप्तान लंगोयांबा एम ने नाबाद 79 रन जबकि करनजीत वाई ने 43 व विकास सिंह ने 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वही बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने 61 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए। इसके अलावा हर्ष विक्रम सिंह, वीर प्रताप सिंह व सचिन कुमार सिंह ने 1-1 सफलताएं हासिल की।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार पहली पारी में 97.4 ओवर में 311 रन पर आलआउट,
मणिपुर पहली पारी में 102 ओवर में 296 रन पर आलआउट
बिहार दूसरी पारी में 81 ओवर में 9 विकेट पर 287 रन, बिन्नी 53, बाबुल कुमार 11, रिषभ 12, एस गन्नी 15, सचिन कुमार सिंह 20, विपिन सौरभ 54, शिवम सिंह 13, हर्ष विक्रम सिंह 28, वीर प्रताप सिंह नाबाद 63, मलय राज नाबाद 4, विकेट: रेक्स 1/44, विश्वर्जीत 3/74, किशन सिंघा 3/54, विकास सिंह 2/48,

मणिपुर दूसरी पारी में 74 ओवर में 8 विकेट पर 248 रन, करनजीत वाई 43, लंगोयांबा एम नाबाद 79, जॉनसन 21, विकास सिंह 47, किशन सिंघा 10, जॉतिन फैरोजैम 27, विकेट— हर्ष विक्रम सिंह 1/38, आशुतोष अमन 4/61, वीर प्रताप सिंह 1/34, सचिन कुमार सिंह 1/59

Related Articles

error: Content is protected !!