Home Bihar मुजफ्फरपुर अंडर – 19 जिला क्रिकेट लीग का शानदार रंगारंग आगाज।

मुजफ्फरपुर अंडर – 19 जिला क्रिकेट लीग का शानदार रंगारंग आगाज।

by Khelbihar.com
  • मुजफ्फरपुर अंडर – 19 जिला क्रिकेट लीग का शानदार रंगारंग आगाज।
  • उद्घाटन मैच में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की बेहतरीन जीत।

मुजफ्फरपुर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर – 19 जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ग्रीन को 161 रनो से हरा कर पूर्ण हासिल किया।

इसके पहले एल एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लीग का विधिवत उद्घाटन किया।उद्घाटन के मौके पर डी विस्ट स्टूडियो डांस ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर एल एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश राय,मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार,संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ,पूर्व क्रिकेटर अविजित तिवारी, सुरेन्द्र कुमार, अभय शाही,जय प्रकाश,सुमित कुमार,नंदन कुमार, एल एस कॉलेज के क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राय,अंपायर सचिन कुमार,विकाश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

इसके पहले आज खेले गए पहले मैच में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 269 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें अधिराज रंजन ने 79 समीर ने 41 आयुष राज ने 24 करण ने 19 रिशु ने नाबाद 17 एवं स्वयं ने नाबाद 3 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।गेंदबाजी में बिहार स्टेट टी20 क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अनंत ने दो अभिनय ने एक आर्यन सिंह ने एक अंशुल ने एक एवं उज्जवल ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जवाब में खेलने उतरी बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 28 और में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी के तरफ से आर्यन ने 24 एवं हार्दिक ने 20 रन बनाए इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।गेंदबाजी में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी के तरफ से रिशु रंजन ने दो अधिराज ने दो आर्यन ने दो ताबिश ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ग्रीन के अधिराज रंजन को दिया गया।

आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवम सन्नी वर्मा थे वही स्कोरर की भूमिका आदित्य गौरव ने निभाई।जिला क्रिकेट लीग के संयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि कल का मैच पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी रेड बनाम जस्ट चैंपियन के बीच खेला जाना है।

Related Articles

error: Content is protected !!