Home Bihar कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के लिए पहला सेलेक्शन ट्रायल संपन्न

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के लिए पहला सेलेक्शन ट्रायल संपन्न

by Khelbihar.com

पटना, 26 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के तीसरे सीजन में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए खिलाड़ियों का पहला ओपन सेलेक्शन ट्रायल सोमवार वीणा विद्या निकेतन स्कूल, राजीवनगर स्थित क्रिकेट एकेडमी में संपन्न हुआ।

उपर्युक्त जानकारी देते हुए मेजबान टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि कुल 240 खिलाड़ियों ने इस सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि पहले ट्रायल से तीन टीमों जीएनआईओटी ब्लास्टर, आरआईटी चैंपियंस और तुलाज वारियर्स के लिए प्लेयर्सों का सेलेक्शन किया जायेगा।

खिलाड़ियों का सेलेक्शन सौरभ चक्रवर्ती, प्रवीण सिन्हा, सुमित शर्मा और नवीन कुमार की चार सदस्यीय चयन समिति ने किया।

संयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि इस लीग के लिए दूसरा सेलेक्शन ट्रायल खुशी क्रिकेट एकेडमी, मिथिला कॉलोनी में 29 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। ट्रायल में केवल पटना जिला के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चे ही हिस्सा लेंगे। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, फोटो साथ लेकर खिलाड़ी भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर पधारेंगे।

श्री शर्मा ने कहा कि 29 दिसंबर को होने वाले दूसरे सेलेक्शन ट्रायल में एचआईटी नाइटराइड्र्स, जेआईएस जांबाज और मानव रचना लायंस टीमों के लिए प्लेयरों का सेलेक्शन किया जायेगा। खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग लेने हेतू निर्धारित आवेदन (फार्म) पुरानी बाईपास रोड स्थित सुमित शर्मा एंड स्पोट्र्स (दूसरी मंजिल, जानकी भवन कंकड़बाग मेन रोड, मान्यवर शोरूम के बगल में, पटना, बिहार 800001) से प्राप्त कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए खिलाड़ी मोबाइल नंबर-9386760620 पर संपर्क कर सकते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि इस लीग का आयोजन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से किया जायेगा।

ट्रायल के संयोजक नवीन कुमार ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल में 13 वर्ष से ऊपर और 15 वर्ष या उससे कम उम्र के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ट्रायल के लिए चयन समिति का गठन कर दिया जायेगा है।

जीएनआईओटी ब्लास्टर, आरआईटी चैंपियंस और तुलाज वारियर्स के लिए सेलेक्ट प्लेयरों की सूची
शब्द कुमार (विकेटकीपर), मंजीत कुमार, प्रखर ज्ञान, सुजल कुमार, अमर्त्य आशीष, प्रिंस साहनी, मोहित झा (गेंदबाज), कुणाल (गेंदबाज), शिवांश (गेंदबाज), यश वर्धन राज (गेंदबाज), कुणाल गिरी (गेंदबाज), दीपू (विकेटकीपर), सनयम शेखर, अनुराग कौशल, सुमित पटेल, मनीष कुमार, सुधांशु यादव, अमृत कमल (गेंदबाज), आरव झा (गेंदबाज), आयुष सिंह (गेंदबाज), शाश्वत राज (गेंदबाज), आर्यन मेहता (गेंदबाज), अखिल प्रताप सिंह (विकेटकीपर), अभ्युदय, निलेश संस्कृति, अभिषेक कुमार, अनिकेत कुमार, सोनू कुमार, अनिकेत (गेंदबाज), शिवम (गेंदबाज), हरिओम शर्मा (गेंदबाज), अभिषेक सिंह (गेंदबाज), उत्कर्ष सिन्हा (गेंदबाज)। अतिरिक्त खिलाड़ी : आकाश, मणि,प्रिंस राज, आर्यन सिंह, अयांश अवि, आर्य वीर कुशवाहा।

Related Articles

error: Content is protected !!